राशन न मिलने से नाराज लोगों ने किया चक्काजाम

राशन न मिलने से नाराज लोगों ने किया चक्काजाम

डिजिटल डेस्क, सिमरिया नि.प्र.। सिमरिया तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पडरिया में लोगों को ०६ माह से दुकान विक्रेता द्वारा राशन का वितरण लोगों को नहीं किया गया है। जिससे आक्रोशित लोगों द्वारा आज कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ हाईवे मार्ग पर सुबह करीब १० बजे चक्काजाम लगा दिया। जाम लगते ही सडक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने लगीं। इस बात की सूचना जैसे ही मोहन्द्रा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक ईश्वर सिंह को लगी तो वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जमा को खोले जाने की लोगों से अपील की लेकिन लोग बिना किसी ठोस आश्वासन के जाम खोलने को तैयार नहीं हुए।

सूचना मिलते ही लगभग 1 बजे एसडीएम भारती मिश्रा एवं तहसीलदार सिमरिया मौके पर पहुंचे और तत्काल प्रभाव से सेल्समैन रश्मि राजा को निलंबित किया। स्थानीयजनों के सामने समिति प्रबंधक मुन्ना महाराज को कडे निर्देश दिए और कहा कि जल्द ही सभी पात्र ग्रामीणों को एक साथ राशन दिया जाए। जाम पर बैठे ग्रामीण एवं कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अजयपाल लोधी, जीरा बाई पटेल, मुकेश चौरसिया आदि कांग्रेस नेताओं ने जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। एसडीएम द्वारा समझाइश दी गई तब जाकर जाम खुला।

Created On :   11 July 2023 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story