पन्ना: घर के बाहर पेटी ले जाकर अज्ञात चोर ने तोड़ा ताला, सोने-चांदी के जेवर हुए चोरी, ४-५ जुलाई की रात्रि को हुई वारदात

घर के बाहर पेटी ले जाकर अज्ञात चोर ने तोड़ा ताला, सोने-चांदी के जेवर हुए चोरी, ४-५ जुलाई की रात्रि को हुई वारदात
  • घर के बाहर पेटी ले जाकर अज्ञात चोर ने तोड़ा ताला
  • सोने-चांदी के जेवर हुए चोरी
  • बृजपुर थाना के गहरा में रात में हुई ४-५ जुलाई की रात्रि को हुई वारदात

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के बृजपुर थाना कस्बा मुख्यालय के समीप ग्राम गहरा में ४-५ जुलाई की रात्रि को एक घर में घुसे अज्ञात चोर द्वारा कमरे के अंदर से पेटी बाहर ले जाकर ताला तोड़ते हुए सोने-चांदी के जेवर तथा ३५ हजार रूपए नगदी चोरी किए जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर फरियादी चूरमन पिता मूरत सिंह यादव उम्र ५५ वर्ष द्वारा घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि गहरा गांव के अंत में बृहस्पति कुण्ड रोड पर उसका घर बना हुआ है। दिनांक ४ जुलाई २०२४ को रात में ९ बजे भोजन करके वह अपने कमरे में लेट गया था पत्नी पानबाई घर की दुगई में सोई हुई थी, छोटा पुत्र सुरेन्द्र खाना खाने के बाद गृहस्थी वाले कमरे में लेटा था रात में लाईट चले जाने के कारण गर्मी होनेे से वह किवाड़ खोलकर सोया हुआ था रात में २ बजे पत्नी पानबाई ने उसे जगाकर बताया कि सुरेन्द्र के कमरे में रखी घर की पेटी बक्सा नहीं है जिस पर जागकर सुरेन्द्र के कमरे में आया तो कमरे में रखी हुई मध्यम साईज की पेटी (बक्सा) नहीं था।

यह भी पढ़े -आकांक्षी विकासखण्ड के 6 मानकों में 15 अगस्त तक संपूर्णता सुनिश्चित करें: जिपं सीईओ

लडक़े सुरेन्द्र ने बताया कि बाथरूम करने के लिए उठा हंू तो बक्सा नहीं दिखा तब बक्सा चोरी हो जाने की आशंका हुई और डायल १०० को फोन करके बुलाया फिर गेवडे के आसपास पहाड सिंह के खखरी के पास तलाश करते समय बक्सा मिला जिसका ताला टूटा था। जिसके कपडे एवं सामान फैले मिले बक्से के अंदर टिफिन एवं लोटा में मेरी पत्नी पानबाई का एक सोने का मंगलसूत्र वजनी करीब 6 ग्राम, लकेट सोने का वजनी करीब 2 ग्राम, एक जोड पायले चाँदी वजनी करीब 70 ग्राम, एक करधनी चाँदी की तीन लर की झूलादार वजनी करीब 300 ग्राम तथा एक लाल रंग के पुराने पर्स में करीब 35 हजार रुपये जिसमें 500-500 के नोट है जो नही मिले कि दिनाँक 4-5 जुलाई २०२४ की दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर मेरे घर के रहवासी कमरे में रखा बक्सा निकालकर गाँव के बाहर ले जाकर बक्से की कुण्डी ताला हटाकर उसमें रखे सोने चाँदी के जेवरात एवं ३५ हजार रूपए नगदी चोरी कर लिया गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) 30५(ए) के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया।

यह भी पढ़े -तेज रफ्तार दो मोटर साइकिलें आपस में टकराने से सवार युवक बाइक सहित गिरे, हादसे को लेकर हुआ विवाद

Created On :   7 July 2024 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story