- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सम्मान समारोह आयोजित कर सेवनिवृत्ति...
पन्ना: सम्मान समारोह आयोजित कर सेवनिवृत्ति पर प्राचार्य प्रमोद अवस्थी को दी गई भावभीनी विदाई
- सम्मान समारोह आयोजित कर सेवनिवृत्ति पर प्राचार्य प्रमोद अवस्थी को दी गई भावभीनी विदाई
- शासकीय हाई स्कूल कुंजवन में समारोह पूर्वक हुआ कार्यक्रम आयोजित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। बहुमुखी प्रतिभा के धनी शासकीय हाई स्कूल कुंजवन के प्राचार्य प्रमोद अवस्थी २९ फरवरी को अपने शासकीय कर्तव्यों को सफलता पूर्वक निर्वहन करते हुए अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए। प्राचार्य श्री अवस्थी की सेवानिवृत्ति के अवसर पर शासकीय हाई स्कूल कुंजवन में सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें आत्मीय भाव से श्री अवस्थी को सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह की शुरूआत मां सरस्वती पूजन तथा विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ हुआ। विद्यालय परिवार एवं जन शिक्षा केन्द्र द्वारा प्राचार्य श्री अवस्थी को शाल एवं श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक मिश्रा ने श्री अवस्थी की कार्यशैली की प्रंशसा करते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व हम सबके बीच एक अच्छे सहयोगी कुशल प्रबंधक तथा छात्रों के सर्वाेगीण विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के साथ याद किया जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा ने कहा कि शिक्षा विभाग में अपने अच्छे कार्याे, छात्र हितैषी गतिविधियां सहित प्रशासनिक कार्यक्रम श्री अवस्थी के सहयोग से सफलता पूर्वक आयोजित करने में शिक्षा विभाग को हमेशा मदद मिली और कार्यक्रम सफल आयोजित हुए। उनके कार्याे से जिले के छात्र-छात्राओं को सांस्कृतिक साहित्यक रचनात्मक क्षेत्रों में ऊँचाई तक पहँुचने का अवसर प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़े -जांच पूरी होने के बाद ही वितरित की जाये बच्चों को गणवेश
डीपीसी अजय गुप्ता ने कहा कि समय-समय पर श्री अवस्थी के साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। जिससे कार्याे को समझने में आसानी हुई। आयोजित कार्यक्रम में स्वागत भाषण में शिक्षक सुनील पाण्डेय द्वारा श्री अवस्थी के कार्यकाल में विद्यालय में कम्प्यूटर लैब की स्थापना, सीसीटीव्ही कैमरे से निगरानी सहित भौतिक संसाधनों के विकास की जानकारी दी गई। प्राचार्य श्री अवस्थी की धर्मपत्नी एवं शासकीय हाई स्कूल दहलान चौकी की प्राचार्य श्रीमती छाया अवस्थी ने कहा वह धन्य है कि उन्हेंं जीवन साथी के रूप में क्रियाशील व्यक्तित्व एक अच्छे पति एवं परिवारिक दायित्वों को बेहतर निर्वहन करने वाले साथी का साथ मिला है। कार्यक्रम में मौजूद श्री अवस्थी के सुपुत्र डॉ. प्रतीक अवस्थी ने बताया कि पिता के अनुशासन एवं संस्कार व आशीर्वाद से ही उन्हें जीवन में सफलता मिली। बीआरसी डॉ. कविता त्रिवेदी ने श्री अवस्थी को एक कुशल प्रबंधक बताया प्रभारी प्राचार्य पी.एल.साहू ने कहा कि विद्यालय को सदैव आपके मार्गदर्शन की आवश्यकता बने रहेगी। विदाई कार्यक्रम में मुरारी लाल थापक, कमलेश त्रिपाठी, शिवकुमार गुप्ता, भगवत मिश्रा, संजय शर्मा, राम प्रसाद साहू, के.पी. यादव, प्रकाश श्रीवास्तव, मुन्नालाल मिश्रा, आरती प्रजापति, महेंद्र तिवारी, राम प्रकाश शुक्ला, पुष्पराज सिंह, चंद्रभान सेन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजकिशोर शर्मा द्वारा किया गया।
यह भी पढ़े -खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से विष्णुदत्त शर्मा फिर बने भाजपा प्रत्याशी
विदाई कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रमोद अवस्थी ने अपनी सेवा के दौरान कार्याे के संपादन में अधिकारियों सहयोगियों से मिले मार्गदर्शन एवं सहयोग तथा छात्र-छात्राओं के स्नेह को याद करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया तथा कहा कि सबके सहयोग से ही जिम्मेदारियो को पूरा कर पाया हँू आगे जीवन में आध्यात्मिक एवं सामाजिक कार्याे में जो अवसर मिलेगा उसे निरतंर निर्वहन करेंगे। कार्यक्रम में जन शिक्षा केंद्र से श्रीमती सपना पोद्दार, श्रीमती नीतू प्रजापति, कमल किशोर दुबे, अतुल कुमार मिश्रा, श्रीमती किरण पाण्डेय, डी.पी. करी, श्रीमती रेखा वर्मा, पंचम सिंह, रामकृष्ण पाठक, रेनू सिंह, कविता खरे, मलखान यादव, रबा हालदार, कांटा तिर्की, शिवकुमार वर्मा, आकाश जोशी, श्रीमती मालती वर्मा, शालिनी अग्रवाल, निपुण दुबे अवधेश खरे, राजेश मिश्रा, अवध बिहारी, विधायक साबिर खान, पुष्पेंद्र शर्मा, गणेश सोनी, विजय अवस्थी, सुषमा अवस्थी, मनोज अवस्थी, राम अवस्थी, शिवराम तिवारी, वेद प्रकाश मिश्रा, शांति मिश्रा, रॉकी मिश्रा, अजय अग्रवाल उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -सतत पुनर्वास शिक्षा पर तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न
Created On :   3 March 2024 4:44 PM IST