- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सरकारी स्कूल में कक्षा तीसरी की...
पन्ना: सरकारी स्कूल में कक्षा तीसरी की बच्चियों के साथ शिक्षक पर छेड़छाड़ के आरोप
- सरकारी स्कूल में कक्षा तीसरी की बच्चियों के साथ शिक्षक पर छेड़छाड़ के आरोप
- परिजनों की रिपोर्ट पर महिला थाना पन्ना में आरोपी शिक्षक के विरूद्ध दर्ज हुई एफआईआर
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सरकारी स्कूल में पढऩे वाली कक्षा तीसरी की छात्राओं के साथ विद्यालय के ही शिक्षक द्वारा विद्यालय में अश्लीलता करने और छेड़छाड़ किए जाने के आरोप लगे हैं। पीडि़त छात्राओ की रिपोर्ट पर आरोपी शिक्षक राकेश शर्मा के विरूद्ध महिला थाना पन्ना में पास्को एक्ट की धाराओं के तहत पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है मामला धरमपुर थाना क्षेत्र के पिपराही गांव के प्राइमरी स्कूल का है। घटना गत दिनांक गुरूवार २२ फरवरी की बताई जा रही है जिसके अनुसार पीडिता एक छात्रा को शिक्षक द्वारा कापी को चेक करने के लिए शिक्षक कक्ष में बुलाया गया जहां पर शिक्षक द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकत की गई जिससे बच्ची भयभीत हो गई।
यह भी पढ़े -रिश्वत के मामले में पकड़े गए शिक्षक को पांच वर्ष की कठोर कारावास की सजा
जिसके आधे घंटे बाद दूसरी अन्य पीडिता बच्ची आरोपी शिक्षक द्वारा बुलाकर अश्लीलता करते हुए छेड़छाड की गई तथा बच्चियों को इस संबध में किसी को नहीं बताने की धमकी दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक द्वारा छात्राओं के साथ अभद्रता किए जाने की शिकायतें अभिभावकों के पास पहुंच रही थीं। २२ फरवरी को बच्चियों के साथ हुई घटना के बाद भयभीत बच्चियों द्वारा स्कूल जाना बंद कर दिया गया जिस पर उनके अभिभावकों द्वारा पीडिता बच्चियों को समझा बुझाकर जब पूछा गया तो उन्होंने शिक्षक का काला चिट्ठा खोल दिया। इसके बाद दोनों बच्चियों के अभिभावक गांव के अन्य लोगों के साथ शिक्षक की शिकायत लेकर धमरपुर थाने पहुंचे जहां पर महिला पुलिस उपलब्ध नहीं होने के बाद उन्हें पन्ना कोतवाली स्थित महिला थाना भेजा गया। महिला थाने में बच्चियों के साथ पहँुचे परिजनों ने घटना के संबंध में महिला थाने पुलिस को पूरी जानकारी दी। घटना को लेकर महिला पुलिस द्वारा पीडित बच्चियों के साथ बातचीत कर घटना को लेकर जानकारी प्राप्त की गई और इसके बाद पूरे मामले में गंभीरता दिखाते हुए महिला थाना पुलिस द्वारा आरोपी शिक्षक के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़े -ठेकेदार की अनियमितता हुई उजागर, बनाई गई पुलिया को तुडवाया
इनका कहना है
पीडित दो बच्चियों के साथ उनके अभिभावक आए थे जिनके द्वारा विद्यालय के शिक्षक द्वारा छेडखानी और अश्लीलता किए जाने के संबंध में अवगत कराया गया। रिपोर्ट पर आरोपी शिक्षक के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३५४, ५०६ तथा पास्को एक्ट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण की विवेचना की जा रही है।
फूल कुमारी केरकेट्टा
इंचार्ज पुलिस अधिकारी, महिला थाना पन्ना
यह भी पढ़े -किसानों को एमएसपी की गारंटी दिलाए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर ब्लाक कांग्रेस अमानगंज ने सौंपा ज्ञापन
Created On :   27 Feb 2024 5:35 PM IST