स्टॉफ रूम में बातचीत करतीं मिलीं सभी शिक्षिकायें

स्टॉफ रूम में बातचीत करतीं मिलीं सभी शिक्षिकायें

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना सूर्यभूषण मिश्रा द्वारा लगातार विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। आज उन्होंने पन्ना शहर के ही शासकीय आर.पी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक ०२ में ११:२५ बजे निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के लिए पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी ने पाया कि विद्यालय की शिक्षिकायें अध्यापन कार्य की जगह स्टॉफ रूम में आपस में बातचीत करने में व्यस्त थीं तथा कुछ मोबाइल से सेल्फी ले रहीं थीं। डीईओ के अचानक पहुंचने के बाद शिक्षिकायें डरते हुए खडीं हो गईं। अन्य कक्षाओं का निरीक्षण करने पर सिर्फ एक कक्षा में उपस्थित छात्र-छात्राओं को शिक्षिका अंजना खरे पढा रहीं थीं।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यालय में २६ में से २३ शिक्षक उपस्थित रहे जिनमें से एक ०१ इंडक्शन ट्रेनिंग, एक शिक्षक बिना सूचना अवकाश पर, एक शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संलग्न हैं व एक लिपिक अनुपस्थित पाये गए। इसके अलावा शिक्षक शेर सिंह दिनांक १० जुलाई २०२३ से अवकाश पर हैं परंतु डीईओ संस्था में उनका कोई भी स्वीकृत आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। जब ड्रीईओ अन्य कक्षों में पहुंचे तो सभी में ताले लटके पाये गये। पूरे विद्यालय में कुल चार बच्चे उपस्थित रहे। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए गए कि विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें साथ ही यदि भविष्य में इस प्रकार कोताही बरती गई तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। जुलाई माह में ब्रिजकोर्स का संचालन होना था किंतु सारा कार्य शून्य की स्थिति में हैं।

Created On :   14 July 2023 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story