पन्ना: अपने दोनों हांथ घास काटने की मशीन में गंवा चुकी आकांक्षा ने जिला प्रशासन से हाथ लगवाने की मांग

अपने दोनों हांथ घास काटने की मशीन में गंवा चुकी आकांक्षा ने जिला प्रशासन से हाथ लगवाने की मांग
  • अपने दोनों हांथ घास काटने की मशीन में गंवा चुकी आकांक्षा ने जिला प्रशासन से हाथ लगवाने की मांग
  • हांथ लगवाने के लिए जिला प्रशासन से मांग कर रही है

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले की अजयगढ तहसील अन्तर्गत माखनपुर निवासी आकांक्षा लोध पिता राकेश लोध उम्र 12 वर्ष के विगत एक वर्ष पूर्व घास काटने की मशीन में फंसने अपनी दोनों हांथ गंवा चुकी है। जिसको शासन द्वारा कोई विशेष सहायाता तो नहीं मिली लेकिन क्षेत्रीय विधायक तथा अन्य लोगों द्वारा उसकी मदद की गई थी। अब वह अपने हांथ लगवाने के लिए जिला प्रशासन से मांग कर रही है। समाजिक न्याय विभाग के द्वारा यह प्रावधान भी है कि जो भी दिव्यांग अंग-भंग है उनके लिए शासन की ओर से राशि स्वीकृत कर उनकी सहायता की जाये। इस संबंध में परिजनों का कहना है कि हमारे द्वारा जिला कलेक्टर से आवेदन देकर हांथ लगवाने की मांग की है तथा समाजिक न्याय विभाग ने संपूर्ण फाईल भी जमा कर दी गई है लेकिन हांथ लगवाने में लगातार देरी हो रही है। हमारा कहना है कि यदि जल्द ही पीडिता बालिका के हांथ लग जाते तो वह अपना काम स्वंय कर सकती है तथा पढाई लिखाई भी करके अपना भविष्य बना सकती है।

यह भी पढ़े -शाहनगर पहुंचकर जिला पंचायत सीईओ ने ली समीक्षा बैठक

इनका कहना है

इस संबंध में मुझे जानकारी है फिलहाल उक्त बालिका अभी बारह वर्ष की है जिसके लिए कृत्रिम हांथ विभाग द्वारा लगवाने के लिए व्यवस्था की जायेगी तथा जब वह अठारह वर्ष की हो जायेगी तो उसका आपरेशन करके जो सामान्य हांथों की तरह हांथ लगाये जाते है उसकी भी व्यवस्था की जायेगी।

अशोक चतुर्वेदी

उप संचालक समाजिक न्याय पन्ना

Created On :   11 Feb 2024 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story