- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अजयगढ थाना पुलिस ने दो सटोरिये,...
पन्ना: अजयगढ थाना पुलिस ने दो सटोरिये, वीरा चौकी पुलिस ने चार जुआरी पकड़े
- अजयगढ थाना पुलिस ने दो सटोरिये
- वीरा चौकी पुलिस ने चार जुआरी पकड़े
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ थाना पुलिस द्वारा गत दिनांक १२ फरवरी को सूचना मिलने पर अलग-अलग दो स्थानों पर सट्टा पर्ची काटते पाए दो सटोरियों को तथा वीरा चौकी पुलिस ने एक स्थान पर जुआ खेल रहे चार आरोपियों को पकडक़र कार्यवाही की गई। अजयगढ कस्बा स्थिति रामबाग मंदिर के समीप सट्टा पर्ची काट रहे पकडे गए आरोपी मुन्ना खान पिता रफीक खान उम्र १९ वर्ष निवासी रामबाग मंदिर के पास अजयगढ के कब्जे से पुलिस द्वारा सट्टा पर्ची, डॉट पेन तथा ४५० रूपए नगदी की जप्ती की गई है। वहीं अजयगढ स्थित मध्यचांल ग्रामीण बैंक के समीप सट्टा पर्ची काटकर सट्टा खिलाते पाए जाने पर पकडे गए आरोपी बृजमोहन कुशवाहा पिता जगदीश कुशवाहा उम्र २५ वर्ष के कब्जे से सट्टा पर्ची डॉट पेन तथा २०० रूपए नगदी रकम जप्त की गई है।
यह भी पढ़े -सीएम राइज विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया पवई पालीटेक्निक का औद्योगिक भ्रमण
सट्टा के मामले में पकडे गए दोनो आरोपियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट की धारा ४(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर अजयगढ थाने की वीरा चौकी पुलिस ने ग्राम पैरहा तिराहा के समीप जुआ खेलते पाए गए चार आरोपियों राजकरन पटेल पिता गोकुल प्रसाद उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम पैरहा, महेन्द कुमार पटेल पिता संतकुमार पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी पैरहा रामनारायण पटेल पिता आनंदी लाल पटेल उम्र 24 साल निवासी गटना,कल्लू उर्फ कुंजबिहारी पटेल पिता लालाराम पटेल उम्र 34 वर्ष निवासी पैरहा थाना अजयगढ़ को पकड़ा गया पकडे गए आरोपियों एवं जुए के फड से कुल ११७५ रूपए नगदी एवं ताश के ५२ पत्ते जप्त करते हुए जुआ एक्ट की धारा १३ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
यह भी पढ़े -कोतमा में होगा अवधिया स्वर्णकार समाज का अगला सम्मेलन
बृजपुर पुलिस ने भी पकडे चार जुआरी
बृजपुर थाना पुलिस द्वारा कस्बा स्थिति लल्लू तिराहा के समीप अर्धनिर्मित चबूतरा पर खुले मैदान में जुआ खेलते पाए गए चार आरोपियों प्रवीण कुमार पिता स्वर्गीय प्रेम चंन्द्र जैन उम्र 45 वर्ष, चिन्तामणी पिता सौखी लाल तिवारी उम्र 44 वर्ष, राजकुमार पिता स्वर्गीय प्रेम लाल सोनी उम्र 67 वर्ष एवं श्याम सुन्दर पिता दशरथ प्रसाद तिवारी उम्र 74 वर्ष निवासी बृजपुर को पकड़ा गया तथा आरोपियो के पास एवं जुए के फड से कुल २३० रूपए नगदी ताश के ५२ पत्ते जप्त करते हुए जुआ एक्ट की धारा १३ के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।
Created On :   14 Feb 2024 2:11 PM IST