पन्ना: वन अधिकािरयों की मिलीभगत से वनों को कटवाकर करवाया जा रहा कृषि कार्य

वन अधिकािरयों की मिलीभगत से वनों को कटवाकर करवाया जा रहा कृषि कार्य
  • जिले के उत्तर वनमण्डल अंतर्गत वन परिक्षेत्र अजयगढ में धवारी के जंगलों में
  • वन अधिकािरयों की मिलीभगत से वनों को कटवाकर करवाया जा रहा कृषि कार्य

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के उत्तर वनमण्डल अंतर्गत वन परिक्षेत्र अजयगढ में धवारी के जंगलों में वन विभाग के ही अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत से जंगलों की कटाई कर उनका विनाश किया जा रहा है। इस संबध में भूरे सिंह यादव निवासी माधवगंज अजयगढ ने एक शिकायती पत्र मध्य प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, वन मंत्री, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, कमिश्नर सागर, वन संरक्षक छतरपुरी व कलेक्टर पन्ना को प्रेषित की है। शिकायती आवेदन पत्र में बताया गया है कि धवारी के जंगलों की भूमि को नत्थू सिंह यादव निवासी पठा अपना बताते हैं और उनके द्वारा पूर्व में यहां कृषि कार्य हेतु वृक्षों की कटाई हेतु एक आवेदन पत्र तहसीलदार के नाम दिया गया था जिसकी जांच करवाने पर वह वन भूमि पाई और यहां वृक्षों की कटाई की अनुमति नहीं दी गई।

यह भी पढ़े -विकसित भारत संकल्प यात्रा में नगर परिषद अमानगंज ने हितग्राहियों को किया लाभाविन्त

जिस पर उनके द्वारा रेंजर व डिप्टी रेंजर नीलेश प्रजापति से सांठगांठ कर धवारी की वन भूमि में लगभग २५० से ३०० सागौन के वृक्षों की कटाई कराई गई। जिसकी शिकायत करने पर रेंजर व डिप्टी रेंजर के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस प्रकार कीमती सागौन की लकडी की कटाई करवाकर उनके द्वारा वन संपदा को नष्ट किया जा रहा है जिसमें वन विभाग के अधिकारियों की भी संलिप्तता है। आवेदक द्वारा रेंजर व डिप्टी रेंजर की जांच उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर करवाते हुए दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। क्योंकि इस प्रकार के कृत्यों से वन संपदा को भारी नुकसान हो रहा है।

यह भी पढ़े -विकसित भारत संकल्प यात्रा में नगर परिषद अमानगंज ने हितग्राहियों को किया लाभाविन्त

इनका कहना है

आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है मैं इसको दिखवाता हूं।

गर्वित गंगवार

उत्तर वनमण्डलाधिकारी पन्ना

Created On :   28 Feb 2024 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story