पन्ना: प्रशासन की टीम ने पटाखा गोदामों की जांच शुरू की

प्रशासन की टीम ने पटाखा गोदामों की जांच शुरू की
  • प्रशासन की टीम ने पटाखा गोदामों की जांच शुरू की
  • विस्फोटक सामग्री के अवैध भण्डारण की स्थिति का जायजा लिया

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मंगलवार को पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा लायसेंसी पटाखा दुकान और गोदामों की जांच शुरू की गई। इस दौरान पन्ना एवं अजयगढ अनुविभाग अंतर्गत एसडीएम अशोक अवस्थी के नेतृत्व में टीम द्वारा जनकपुर के महालक्ष्मी ट्रेडर्स सहित अजयगढ के मझगांय और अन्य स्थानों पर अनियमितता व पटाखा एवं विस्फोटक सामग्री के अवैध भण्डारण की स्थिति का जायजा लिया। पन्ना जिला अंतर्गत स्थाई अतिशबाजी और विस्फोटक के भण्डारण एवं विक्रय के लिए जारी लायसेंसधारियों के अनुज्ञप्ति स्थल पर निर्धारित प्रावधानों का पालन करने की समझाईश भी दी जा रही है। निर्धारित प्रावधानों के तहत नियमों के अनुसार आवश्यक अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं होने या लिमिट से ज्यादा भण्डारित सामग्री होने पर कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़े -माध्यमिक शिक्षा मण्डल बारहवीं बोर्ड की परीक्षायें शुरू, परीक्षा के पहले दिन १२४२७ परीक्षार्थी परीक्षा में हुए शामिल

Created On :   7 Feb 2024 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story