दान दाई मैया के स्थान में पैर पसार रहा अक्रिमण

दान दाई मैया के स्थान में पैर पसार रहा अक्रिमण

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। मोहन्द्रा क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दान दाई मैया के स्थान में अतिक्रमणकारी लगातार पैर पसार रहे हैं और मानो राजस्व अमला इस अतिक्रमण के आगे समर्पण कर चुका हो। पिछले साल तक यहां सडक़ के दोनों किनारे करीब 10 से 15 फीट खाली मैदान रहा करता था लेकिन अब सडक़ से दो तीन फीट की दूरी पर अतिक्रमणकारियों ने बाड़ लगाकर कब्जा कर लिया है। हर साल नववर्ष के दिन यहां विशाल मेले का आयोजन होता है इसमें अंचल भर के श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। दान दाई मैया के मंदिर के ठीक सामने पड़ी जमीन को भी अतिक्रमणकारियों ने पिछले साल कब्जे में ले लिया था।

दानदाई मंदिर के पुजारी कामता प्रसाद ने बताया कि जब इन अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण करने से रोकते हैं तो यह लोग अपने घर की महिलाओं को आगे कर विवाद करने लगते हैं राजस्व विभाग से कोई सहयोग न मिलने के कारण यहां दिन दूनी-रात चौगुनी गति से अतिक्रमण पैर पसार रहा है। दान दाई के स्थान में मेला आयोजन की शुरुआत करवाने वाले मोहंद्रा के वरिष्ठ समाजसेवी रामरतन चौरसिया बताते हैं कि करीब चार-पांच साल पहले मेला घूमने आए तत्कालीन तहसीलदार एल.एल. रावत को भी मौके पर हो रहे अतिक्रमण को दिखाया गया था इस पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया था लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसके अलावा भी साल भर में कई बार अंचल के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी दान दाई मैया के स्थान में दर्शन करने जाते रहते हैं लेकिन उनकी नजर अब तक हो रहे अतिक्रमण पर क्यों नहीं पडी यह सोचने वाली बात है।

इनका कहना है

हम पटवारी से प्रतिवेदन लेकर स्थल निरीक्षण करवाते हैं यदि अतिक्रमण होगा तो कार्रवाई की जायेगी।

आस्था चढार

तहसीलदार सिमरिया

Created On :   24 July 2023 10:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story