तीन मौंते: युवक पर लाठी-डण्डे से जानलेवा हमला, तीन के विरूद्ध मामला दर्ज, चुनावी रंजिश के चलते हमला किए जाने का आरोप

युवक पर लाठी-डण्डे से जानलेवा हमला, तीन के विरूद्ध मामला दर्ज, चुनावी रंजिश के चलते हमला किए जाने का आरोप
  • युवक पर लाठी-डण्डे से जानलेवा हमला
  • तीन के विरूद्ध मामला दर्ज
  • चुनावी रंजिश के चलते हमला किए जाने का आरोप

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के बृजपुर थाना अंतर्गत स्थित नई बस्ती पुखरा में चुनावी रंजिश के विवाद में तीन लोगों द्वारा एक २७ वर्षीय युवक के ऊपर लाठी-डण्डे से जानलेवा हमला किए जाने की घटना सामने आई है। हमले में घायल युवक को जिला चिकित्सालय पन्ना उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटना पर फरियादी युवक उपेन्द्र सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह परमार उम्र २७ वर्ष निवासी नई बस्ती की रिपोर्ट पर आरोपीगणो राजा उर्फ पुष्पेन्द्र बुंदेला, गुड्डन राजा उर्फ लोकेन्द्र सिंह बुंदेला तथा रवेन्द्र सिंह बुंदेला तीनो निवासी नई बस्ती पुखरा थाना बृजपुर के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा २९६, ११५(२), ११८(२), ३५१(३),३(५) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करके विवेचना में लिया गया है। फरियादी एवं आहत युवक ने पुलिस को बताया कि दिनांक ८ अगस्त को शाम ६:३० बजे दमचुआ मोड तलैया के पास नई बस्ती पुखरा स्थित रावेन्द्र सिंह के लडक़े भोलू सिंह की गुमटी के पास बैठा था तो भोलू आकर बोला कि हमारी दुकान के पास क्यों बैठे हो यहां से हट जाओ तो मैने कहा कि कौन सी तुम्हारी गुमटी उठाकर ले जा रहा हूं।

यह भी पढ़े -पंचायत एवं नगरीय निकाय उप निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित, 11 सितंबर को होगा मतदान

इस पर भोलू नाराज होकर अपने घर की तरफ चला गया फिर उसकी घर की तरफ से भोलू के पिता रवेन्द्र सिंह, पप्पू राजा उर्फ पुष्पेन्द्र सिंह तथा गुड्डन राजा उर्फ लोकेन्द्र सिंह बुंदेला जो तीनो हाथो में लाठी लिए हुए थे आए और गालियां देने लगे रविन्द्र सिंह ने कहा कि मारो इसे तो पप्पू राजा उर्फ पुष्पेन्द्र सिंह ने लाठी जिसके नीचे लोहे की साम लगी थी मारी जिससे मांथे के दांये तरफ खून बहने लगा तभी एक लाठी गुड्डन उर्फ लोकेन्द्र सिंह ने मारी और एक लाठी पप्पू उर्फ पुष्पेन्द्र सिंह ने मारी जिससे वह जमीन में गिर गया फिर लोकेन्द्र सिंह ने फिर लाठी मारी जो सिर पर लगी और फिर रवीन्द्र सिंह ने पीठ व कमर में लात मारी इसी दौरान मेरे रोन व चीखने की आवाज सुनकर पहुंचे मेरे भाई कमलेन्द्र सिंह ने ललकारा तब तीनो लोग वहां से गए और जाते समय कह रहे थे कि हमारी गुमटी के पास दिखा तो जान से खत्म कर देगें। घटना के बाद मेरे भाई कमलेन्द्र सिंह मोटर साइकिल से उसे थाना ले आए जहां पर गेट के पास मिले दरोगा और मुंशी जी मिले मेरे दर्द अधिक होने के चलते भाई कमलेन्द्र के साथ जिला अस्पताल पन्ना लाकर इलाज हेतु जिला अस्तपाल भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़े -तारयुक्त बाउण्ड्रीवाल के अंदर से पिकअप वाहन चोरी, वाहन स्वामी ने ड्राईवर के घर में पार्क किया था वाहन

Created On :   10 Aug 2024 10:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story