- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का...
पन्ना: विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
- निजी मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल का शुभारंभ
- विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर में आज एक निजी मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल का शुभारंभ हो गया। पन्ना-सतना सडक मार्ग में स्थित मल्टी स्पेलिशिटी अस्पताल के शुभारंभ पर अस्प्ताल प्रबंधन की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बडी संख्या में बीमारी से पीडित मरीज पहुंचे और उन्होंने अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों से जांच करवाते हुए चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया। डीटी हॉस्पिटल के शुभारंभ पर आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष आशा गुप्ता, डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना, डॉ. रविशंकर मोदी, डॉ. महेश गुप्ता एवं स्पेश कंसलटेंसी नई दिल्ली के संचालक डॉ. सुरेन्द्र कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे। जन विकास संस्था के संचालक डॉ. एम. आरिफ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
यह भी पढ़े -वन क्षेत्र की सीमा में अवैध रूप से भंडारित की गई भारी मात्रा में रेत
सभी अतिथियों ने मिलकर अस्पताल के मुख्य भवन का फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेस नेता रविन्द्र शुक्ला ने भी संबोधित किया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्त कार्यक्रम में स्पेश कंसलटेंसी नई दिल्ली के संचालक डॉ. सुरेन्द्र कुमार, डॉ. उत्र्कष त्रिपाठी एमडी मेडिशन, डॉ. सुरेन्द्र कुमार लेप्रोस्कोपिक सर्जन, डॉ. अलोक भारती न्यूरोसर्जन सहित अन्य चिकित्सक व भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे। हास्पिटल संचालक आरिफ सिद्दकी ने आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन मुकेश खरे द्वारा किया गया।
Created On :   8 Jan 2024 2:11 PM IST