- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- डॉक्टर की पीएम रिपोर्ट से युवक की...
पन्ना: डॉक्टर की पीएम रिपोर्ट से युवक की मौत पर हत्या का मामला दर्ज, अज्ञात पर पत्थर से मारपीट कर हत्या किए जाने का सामने आया मामला
- डॉक्टर की पीएम रिपोर्ट से युवक की मौत पर हत्या का मामला दर्ज
- अज्ञात पर पत्थर से मारपीट कर हत्या किए जाने का सामने आया मामला
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के रैपुरा थाना अंतर्गत रैपुरा से रैपुरा-मोहन्द्रा मार्ग टिकरिया मोड से एक किलोमीटर पहले टेेक पर १८-१९ मई को रात्रि को करीब १:१५ बजे पहुंची पुलिस टीम द्वारा देखा गया कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में पडा था। सिर व कान से खून निकल रहा था तथा आसपास खून सडक़ में पडा था। घायल व्यक्ति के सिर के पास एक पत्थर रखा था पुलिस द्वारा १०८ वाहन से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रैपुरा पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सक द्वारा उसे परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा घटना पर मर्ग कायम किया गया तथा अगले दिनांक १९ मई को मृतक का रैपुरा में पोस्टमार्टम करवाया गया मृतक की पहचान उसके पिता अर्जुन सिंह गौड़ ने गुडडु ऊर्फ गभीर सिह गौड उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बीरमपुरा के रूप में की गई। पुलिस द्वारा मृतक गुड्डू उर्फ गभीर सिंह गौड़ की पीएम रिपोर्ट प्राप्त की जिसमें किसी ठोस वस्तु से सीने तथा सिर में गंभीर चोटें पहुंचाने से मृत्यु होना सामने आया।
यह भी पढ़े -खुलेआम इंडस्ट्री लगाकर किया जा रहा अमानक पाइप का निर्माण
मर्ग जांच प्रकरण में प्राथमिक रूप से यह पाया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक १८ मई २०२४ को रात्रि ८ बजे से दिनांक १९ मई २०२४ को की रात्रि १:४५ बजे पत्थर से मारपीट कर जान से मारने के उद्देश्य से चोटें पहँुचाई गई जिससे युवक की मौत हो गई। थाना पुलिस द्वारा प्राथामिक जांच पूरी करते हुए प्राथमिक रूप से घटना को हत्या का मामला पाते हुए अज्ञात के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३०२ के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस द्वारा घटना स्थल से रक्त रंजित मिट्टी, सादी मिट्टी व घटना स्थल पर पडे पत्थर को भी सुरक्षित कर जप्त किया गया। बहरहाल २४ वर्षीय युवक की हत्या के मामले की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है देखना होगा कि अंधे हत्याकाण्ड की गुत्थी को सुलझाने हत्या की वारदात के आरोपियों का पता लगाने में पुलिस कब तक सफल हो पाती है।
यह भी पढ़े -चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियमितीकरण के लिए मांगी जानकारी
Created On :   21 May 2024 4:45 PM IST