फूड पॉइजनिंग: बांसे भोजन के सेवन से ४५ ग्रामीण बीमार, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची कबीर पिपला

बांसे भोजन के सेवन से ४५ ग्रामीण बीमार, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची कबीर पिपला
  • बांसे भोजन के सेवन से ४५ ग्रामीण बीमार
  • स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची कबीर पिपला

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/सौंसर। सौंसर के ग्राम कबर पिपला में रविवार को एक परिवार ने तेरहवीं (मृत्युभोज) का आयोजन किया था। भोजन का सेवन करने वाले ४५ ग्रामीण फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। गांव में डायरिया का प्रकोप फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। छह मरीजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें महाराष्ट्र के सावनेर में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है, अन्य मरीजों की हालत में सुधार है।

यह भी पढ़े -आरामदायक यात्रा के लिए एसी कोच में रिजर्वेशन कराने के बाद भी परेशान हो रहे यात्री

बताया जा रहा है कि काटोले परिवार में तेरहवीं (मृत्युभोज) का आयोजन किया गया था। रविवार दिन में सभी के लिए भोजन बना था। परिवार व गांव के कुछ लोगों ने रात में भी यही भोजन किया था। भोजन बांसा होने से लोग उल्टी-दस्त की चपेट में आ गए। रविवार देर रात आधा दर्जन ग्रामीणों को महाराष्ट्र के सावनेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार सुबह और कुछ लोगों को उल्टी-दस्त होने लगे थे। सरंपच जानराव धुर्वे ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। बीएमओ डॉ. रुपेश बोकड़े ने बताया कि इलाज के बाद सभी मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार है।

यह भी पढ़े -महिला की बात सुन पुलिस के उड़े होश, थाने पहुंची महिला ने कहा... मैंने पति को मार दिया, शव सैप्टिक टैंक में है

तीन दिनों तक गांव में तैनात रहेगा स्वास्थ्य अमला-

बीएमओ डॉ.बोकड़े ने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार है। एहतियात के तौर पर तीन दिनों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में तैनात की गई है। गांव में सर्वे किया जा रहा है। ग्रामीणों को सलाह दी जा रही है कि वे बांसा भोजन न करें।

यह भी पढ़े -कांग्रेस ने तैयार की पैनल, आज-कल में हो सकती है प्रत्याशी के नाम की घोषणा

Created On :   18 Jun 2024 10:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story