- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अठारह वर्ष की उम्र पार कर चुके युवा...
अठारह वर्ष की उम्र पार कर चुके युवा मतदान से वंचित
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा । कस्बे में 18 वर्ष की उम्र पार कर चुके करीब आधा सैकड़ा नौजवान मतदान से वंचित हैं। हालांकि इन युवाओं में ज्यादातर लोग मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने के समय गांव से बाहर थे पर इतना जरूर है कि इनके घर में अन्य सदस्य मौजूद थे जिनसे संबंधित बीएलओ के द्वारा इनके 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने की जानकारी जुटाई जा सकती थी। वर्तमान में मध्य प्रदेश के अंदर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आयोजन होने वाला है कई बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों की हार जीत 100-50 वोट के अंतर से तय होती है ऐसे में इन नौजवानों का नाम मतदाता सूची में जुड़ा ना होना चुनाव के फैसलों को भी प्रभावित करता है। दैनिक भास्कर भी महज अनुमान लगाकर 50 लोगों के मतदान से वंचित होने की बात कर रहा है पर यह गिनती कम या ज्यादा भी हो सकती है। इन नौजवानों ने आरोप लगाया कि अगर वे यहां नहीं थे तो उनके घर में अन्य सदस्य थे जिनसे यह जानकारी जुटाई जा सकती थी पर बीएलओ ने घर आना उचित नहीं समझा। जब इस संबंध में कलेक्टर पन्ना को अवगत कराया गया तो उन्होंने मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने की तारीख निकल जाने की बात कही। वहीं जिन युवाओं के नाम मतदाता सूची में नहीं जोडे गए हैं उनमें विक्की आदिवासी उम्र 20 वर्ष, मोनू अहिरवार उम्र 19 वर्ष 03 माह, रामसेवक पटेल 18 वर्ष 04 माह, दुरूखी पटेल 20 वर्ष 11 माह, अनिल पटेल 19 वर्ष 03 माह, छुट्टन पटेल 21 वर्ष 04 माह शामिल हैं।
Created On :   18 Jun 2022 12:43 PM IST