ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, वक्त पर नहीं मिला इलाज

Youth dies due to tractor collision, treatment not received on time
 ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, वक्त पर नहीं मिला इलाज
लापरवाही  ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, वक्त पर नहीं मिला इलाज

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। नगर परिषद के एक ट्रैक्टर को रास्ते के बीच में खड़ा कर देने से एक युवक बाइक के साथ उससे टकरा गया। उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद उसे यवतमाल मेडिकल कॉलेज से नागपुर ले जाने के लिए अत्याधुनिक एम्बुलेंस नहीं मिलने का आरोप उसके परिजनों ने किया है। मृतक युवक नाम दादु उर्फ योगेश नारायण गावंडे (30) बताया गया है। वह बुधवार की रात 7 बजे पिपलगांव क्षेत्र के सुरभि नगर के पास वारको सिटी क्षेत्र में नगर परिषद का एक ट्रैक्टर पंक्चर होने से रास्ते के बीच खड़ा था। मगर चालक ने इस समय वहां पर ट्रैक्टर अंधेरे में खड़ा होने के कोई संकेतचिन्ह नहीं  लगाए थे। जिसके चलते यह हादसा हुआ है। ट्रैक्टर की ट्राली से योगेश की दुपहिया टकराने से वह बुरी तरह घायल हुआ। उसे यवतमाल मेडिकल कॉलेज में 7.30 बजे दाखिल किया गया। उपचार करनेवाले चिकित्सकों ने बताया कि उसके मष्तिक को गहरी चोट आयी है। जिससे यवतमाल में न्यूरो सर्जन उपलब्ध नहीं होने से उसे शीघ्र नागपुर मेडिकल कॉलेज ले जाए, मगर नागपुर ले जाने के लिए उसे कार्डीयाक एम्बुलेंस यवतमाल मेडीकल कॉलेज ने नही दी। बाहर ऐसी एम्बुलंस ढूंडने में एक घंटा चला गया। इतनी देर में उसकी हालत बिगडने लगी। उसे स्थानिय एक निजी अस्पताल में ले जाने का प्रयास किया गया। मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। 

Created On :   22 Oct 2021 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story