प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये आयोजित होगी कार्यशाला 

Workshop will be organized for competitive exams
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये आयोजित होगी कार्यशाला 
ऑनलाइन गूगल फार्म में पंजीयन शुरू प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये आयोजित होगी कार्यशाला 

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जिले के युवक-युवतियों के लिये एक दिवसीय मोटीवेशनल कार्यशाला का आयोजन किया जाना है। आयोजित कार्यशाला में जिले के अधिकारीगण एवं विशेषज्ञ प्रतिभागियों को मार्गदर्शन करेगें उक्त आशय की जानकारी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट प्राचार्य रवि खरे द्वारा देते हुये बताया गया है कि कार्यशाला में शामिल होने के लिये अभ्यर्थियों के पंजीयन के लिये गूगल फार्म तैयार किया गया है जिसमें निर्धारित जानकारी के अनुसार अभ्यर्थी अपना आनलाइन पंजीयन करा सकते है। पंजीयन संबंधित आवश्यक जानकारी टिकुरिया मोहल्ला कांच मंदिर के समीप माध्यमिक शाला टिकुरिया के रिक्त भवन में संचालित नि:शुक्ल अध्ययन केन्द्र जो कि सोमवार से शनिवार तक दोपहर 12 बजे से 08 तक प्रतिदिन संचालित हो रहा है वहां पर तैनात व्यवस्थापक बी.डी.कुशवाहा अथवा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में संचालित पुस्तकालय अध्ययन केन्द्र में तैनात आईटी सेल के समवन्यक के.डी.पाण्डेय से सम्र्पक कर प्राप्त कर सकते है। डाइट प्राचार्य रवि खरे ने बताया कि कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बालागुरू के. मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में आयोजिन किया जायेगा। उन्होने बताया कि मोटीवेशनल कार्यशाला में प्रतिभागियों को परीक्षाओं की तैयारियों में सफलता का कैसे मिले उसकी बारिकियों से अवगत कराया जायेगा साथ ही साथ प्रतिभागियों की समस्याओं एवं उनकी आवश्यकताओं की जानकारी उनसे प्राप्त कर समाधान के लिये उचित उपलब्ध सहयोग प्रदान किये जानें की कार्यवाही की जायेगी साथ ही साथ प्रशासन द्वारा कांच मंदिर के समीप संचालित अध्ययन केन्द्र का उन्मुखीकरण के लिये प्रतिभागियों से सुझाव प्राप्त किये जायेगें। जिला शिक्षा केन्द्र के नोड्ल अधिकारी अरविन्द सिंह गौर ने बताया कि जिले की पूर्व कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आयरिन ङ्क्षसथिया द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक-युवतियों के लिये पुराने कलेक्टे्रट कार्ययालय महेन्द्र भवन में वर्ष 2017 में अध्ययन केन्द्र की शुरूआत की गई थी। जो कि 2020 से स्थानातरित होकर कांच मंदिर के समीप माध्यमिक शाला के रिक्त भवन में संचालित हो रहा है। जिला पंचायत सीईओ आईएएस बालागुरू के द्वारा अध्ययन केन्द्र को व्यवस्थित करते हुये पुस्तकें, समाचार पत्रों तथा अन्य जरूरी व्यवस्थायें करवाई गई है। बीते वर्षो के दौरान अध्ययन केन्द्र का उपयोग कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले लगभग दो दर्जन युवक-युवतियों प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो चुके है।
 

Created On :   5 May 2022 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story