आज से ठप हो जाएगी ग्राम पंचायतों की ऑनलाइन सेवा

डिजिटल डेस्क, नागपुर. सरकार ने ग्राम पंचायतों को ऑनलाइन सेवा से जोड़ दिया। इस सेवा का संचालन करने के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर अनुबंध पर नियुक्त किए गए। विविध प्रकार की 40 ऑनलाइन सेवा दे रहे कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने व न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर सोमवार 27 फरवरी से काम बंद आंदोलन करने का फैसला लिया है। कम्प्यूटर ऑपरेटर काम बंद आंदोलन करने पर सोमवार से ग्राम पंचायतों की ऑनलाइन सेवा ठप हो जाएगी।
765 ग्रापं में 654 कम्प्यूटर ऑपरेटर
जिले की 765 ग्राम पंचायतों में 657 आपले सरकार सेवा केंद्रों के माध्यम से 654 कम्प्यूटर ऑपरेटर सेवा दे रहे हैं। ग्रामीणों को जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, निवासी प्रमाण-पत्र, विवाह पंजीकरण, निराधार पंजीकरण, नमूना 8,9 तथा अन्य विविध प्रकार की 40 ऑनलाइन सेवा दी जाती है। उसके बदले में कम्प्यूटर ऑपरेटरों को 7 हजार रुपए प्रति माह मानधन दिया जाता है। ग्राम पंचायत में नियमित कामकाज करने पर उन्हें दिया जाने वाला मानधन अपेक्षा से कम है। वहीं अनुबंध पर नियुक्ति किए जाने से उन्हें नियमित कर्मचारी का सम्मान नहीं मिलता। इस बात से नाराज कम्प्यूटर ऑपरेटरों के संगठन ने राज्यव्यापी काम बंद आंदोलन करने का निर्णय लिया है।
Created On :   27 Feb 2023 6:25 PM IST