Nagpur News: पाठ्यक्रम में हिंदी तो अनुचित क्या है, चंद्रशेखर बावनकुले का राजनीति नहीं करने का आह्वान

पाठ्यक्रम में हिंदी तो अनुचित क्या है, चंद्रशेखर बावनकुले का राजनीति नहीं करने का आह्वान
  • पहली कक्षा से पाठ्यक्रम में हिंदी अनिवार्य करने को लेकर विवाद
  • राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने राजनीति नहीं करने का आह्वान

Nagpur News. पहली कक्षा से पाठ्यक्रम में हिंदी अनिवार्य करने को लेकर विवाद पर राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने राजनीति नहीं करने का आह्वान किया है। उन्होंने सवाल किया है कि पाठ्यक्रम में हिंदी के समावेश में अनुचित क्या है। इस विषय को लेकर वे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे से मिलकर चर्चा करेंगे। शनिवार को बावनकुले ने पत्रकारों से चर्चा की। पाठ्यक्रम में हिंदी अनिवार्य करने को लेकर राज ठाकरे ने आंदोलन की चेतावनी दी है। इस पर बावनकुले ने कहा है कि हिंदी को लेकर राजनीति व मारपीट उचित नहीं है। सभी को हिंदी बोलने आना चाहिए। देश में 60 प्रतिशत नागरिक हिंदी बोलते हैं। राज ठाकरे समझदार नेता हैं। मेरा निवेदन है कि वे विषय को समझें। हिंदी को लेकर राष्ट्रीय नीति को समझना होगा। राष्ट्रीय नीति को लागू करने में सभी का योगदान आवश्यक है। मराठी हमारी अस्मिता की भाषा है। सभी को मराठी बोलते आना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मराठी को अभिजात भाषा का दर्जा दिया है। हिंदी हमारी राजभाषा है।

कृत्रिम रेत तैयार करेंगे : राजस्व मंत्री बावनकुले ने बताया कि राज्य में नई रेत नीति के माध्यम से कृत्रिम रेत तैयार करने की योजना है। रेत को लेकर सभी जिलों से शिकायतें मिली हैं। प्रत्येक रेत डिपो को नोटिस दिया गया है। जो डिपो नियमानुसार नहीं चल रहे हैं, उनकी अनुमति रद्द की जा रही है। प्रत्येक जिले में 50 क्रशर लाए जाएंगे। नदी की रेत की आवश्यकता नहीं है। नागपुर जिले में 10 डिपो गलत तरीके से चलाये जा रहे थे। सभी को बंद किया गया है। जो डिपो नियमानुसार रहेंगे, उन्हें 7 दिनों में शुरू किया जाएगा। एक सवाल पर राजस्वमंत्री ने कहा कि पेयजल संकट से उबरने की पर्यायी व्यवस्था की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत योजना के माध्यम से पठार क्षेत्र में भी पेयजल की व्यवस्था कराई है। जिन स्थानों पर पेयजल संकट है, वहां त्वरित व्यवस्था की जाएगी।

Created On :   20 April 2025 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story