Nagpur News: उल्काओं की होगी बारिश, निहारने का मौका - खास उपकरण या दूरबीन की जरूरत नहीं

उल्काओं की होगी बारिश, निहारने का मौका - खास उपकरण या दूरबीन की जरूरत नहीं
  • ‘एटा एक्वारिड्स’ की शुरुआत मई में
  • खास उपकरण या दूरबीन की जरूरत नहीं
  • उल्काओं की होगी बारिश, निहारने का मौका

Nagpur News. अगर आप भी उन लोगों में हैं, जो रात में आसमान में तारों को देखना पसंद करते हैं, तो अप्रैल में आपको खास मौका मिलने वाला है। साल 2025 का लिरिड मेट्योर शॉवर यानी उल्का वर्षा 22 अप्रैल की रात से 23 अप्रैल की सुबह तक देखने को मिलेगा। मौसम साफ होने पर नागपुर के आसमान से भी यह नजारा साफ तौर पर देखा जा सकेगा। इस संबंध में रमन साइंस सेंटर के प्लैनेटेरियम के टेक्निकल ऑफिसर महेंद्र वाघ बताते हैं कि इस मेट्योर शॉवर के दौरान हर घंटे 10 से 20 "शूटिंग स्टार' यानी उल्काएं देखने मिलेंगी। कभी-कभी यह संख्या 100 प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है, जिसे "आउटबर्स्ट' कहा जाता है।

खास उपकरण या दूरबीन की जरूरत नहीं

टेक्निकल ऑफिसर महेंद्र वाघ ने बताया कि लिरिड मेट्योर शॉवर को देखने के लिए किसी खास उपकरण या दूरबीन की जरूरत नहीं है। किसी मैदान या छत से आसानी से ये नजारा देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आप शहर की रौशनी से दूर किसी शांत और अंधेरी जगह जैसे काटोल रोड की ओर, खापा, पेंच जंगल के आसपास के ग्रामीणे क्षेत्रों से मेट्योर शॉवर देखने का मजा दोगुना हो सकता है।

रात के 12 बजे के बाद शुरू होगा

लिरिड मेट्योर शॉवर 15 अप्रैल से शुरू होती है और 29 अप्रैल तक सक्रिय रहती है, लेकिन इसका पीक टाइम 22 अप्रैल की आधी रात से शुरू होकर 23 अप्रैल की सुबह तक रहेगा। इस दौरान चांद "वानिंग गिबस' स्थिति में रहेगा, यानी थोड़ा उजाला रहेगा, लेकिन पूरा नजारा बिगाड़ेगा नहीं। अगर चांद ढल चुका हो या किसी इमारत या पेड़ के पीछे छिपा हो, तो उल्काओं को देखना और भी आसान हो जाता है।

‘एटा एक्वारिड्स’ की शुरुआत मई में

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में ऐसे खगोलीय नजारे न सिर्फ सुकून देते हैं, बल्कि बच्चों और युवाओं के लिए सीखने का बढ़िया मौका भी हैं। यह मेट्योर शॉवर शहर के खगोल प्रेमियों, स्कूलों और साइंस क्लबों के लिए भी खास है। अगली उल्का वर्षा ‘एटा एक्वारिड्स’ मई की शुरुआत में होगी, लेकिन वह मुख्य रूप से दक्षिणी गोलार्ध में दिखेगी, इसलिए नागपुर और पूरे उत्तर भारत के लिए अप्रैल की लिरिड मेट्योर शॉवर एक खास मौका है।

Created On :   20 April 2025 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story