Nagpur News: लिवर की समस्या लेकर हर रोज आते हैं 40 मरीज, अस्त-व्यस्त दिनचर्या बड़ा कारण

लिवर की समस्या लेकर हर रोज आते हैं 40 मरीज, अस्त-व्यस्त दिनचर्या बड़ा कारण
  • अधिक शराब सेवन ही कारण नहीं, अस्त-व्यस्त दिनचर्या भी है
  • लिवर की समस्या लेकर हर रोज आते हैं 40 मरीज
  • 10 से 18 आयुवर्ग के 2 बच्चों का समावेश

Nagpur News. लिवर खराब होने के कारणों में अधिक शराब सेवन ही नहीं है, बल्कि अस्त-व्यस्त दिनचर्या, नियमित व्यायाम न करना, जंकफूड आदि से समस्या पैदा होती है। युवाओं के अलावा बच्चों में भी फैटी लिवर की समस्या बढ़ रही है। सुपर स्पेशालिटी में 40 मरीज लिवर की समस्या को लेकर जांच कराने आते हैं। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल से संलग्न सुपर स्पेशालिटी अस्पताल की ओपीडी में हर रोज लिवर की विविध समस्याओं को लेकर 40 मरीज जांच करवाने आते हैं। इनमें 10 से 18 आयु वर्ग के 2 बच्चों में फैटी लिवर की समस्या होती है। यह कुल मरीजों का 5 फीसदी है। फैटी लिवर के अनेक कारण बताए गए हैं। बच्चों के मामले में वजन अधिक होना, मोटापा, कमर का बढ़ जाना, रक्त में चर्बी का प्रमाण अधिक होना, बॉडी मास इंडेक्स 85 फीसदी से अधिक होना, पेट के आस-पास चर्बी बढ़ जाना, पारिवारिक इतिहास आदि कारणों से फैटी लिवर की समस्या पैदा होती है।

लक्षण : फैटी लिवर के लक्षणों में पेट में दर्द होना, थकान, कमजोरी, सांस लेने में दिक्कत, लिवर में तकलीफ आदि शामिल है। इस बीमारी के निदान के लिए रक्तजांच की जाती है। इसके अलावा एमआरआई, एमआरई, वीसीटीई आदि जांच की जाती है।

Created On :   20 April 2025 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story