- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- औरंगाबाद
- /
- बिना चालक अचानक चली बस, बाइक सवार...
Chhatrapati Sambhaji Nagar News: बिना चालक अचानक चली बस, बाइक सवार ने छलांग लगाकर बचाई जान

- मध्यवर्ती बस स्टैंड की घटना
- पुणे डिपो की शिवशाही बस अचानक चली
- बाइक सवार ने छलांग लगाकर बचाई जान
Chhatrapati Sambhaji Nagar News. एसटी महामंडल की शिवशाही बस की तकनीकी खराबी के कारण कई बार ब्रेक फेल होता है, लेकिन इसका स्थायी हल नहीं निकालने से अनहोनी उजागर हो गई। मध्यवर्ती बस स्टैंड में पुणे डिपो की शिवशाही बस (एमएच-20-09- ईएम-1875) शनिवार दोपहर 12:15 बजे के दौरान बिना चालक के अचानक चल पड़ी। बाइक सवार युवक ने बस आती देखकर बाइक छोड़कर छलांग लगाई। जिससे उसकी जान बची।
पुणे डिपो की शिवशाही बस शनिवार को मध्यवर्ती बस स्टैंड की खुली पार्किंग जगह में खड़ी थी। चालक ने बस को हैंड ब्रेक लगाकर बस की पड़ताल करने नीचे उतरा, लेकिन चंद पलों में बिना चालक के बस चल दी। वह ढलान पर खड़ी होने से आगे तेजी से बढ़ रही थी। इस दौरान एक युवक रिश्तेदार को बस स्टैंड में छोड़कर बाहर की ओर जा रहा था, लेकिन अचानक बस उसकी ओर आते देखकर उसने बाइक को छोड़कर नीचे सड़क पर छलांग लगाई। इस कारण वह मामूली घायल हुआ, लेकिन बस की चपेट में आने से बच गया। इसके बाद एसटी कर्मचारियों ने युवक को उपचार के लिए घाटी अस्पताल पहुंचाया। प्रथमोपचार के बाद उसको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
Created On :   20 April 2025 2:58 PM IST