ग्राम पंचायत कोट में व्यापक अनियमित्तायें

Widespread irregularities in Gram Panchayat quota
ग्राम पंचायत कोट में व्यापक अनियमित्तायें
गुनौर ग्राम पंचायत कोट में व्यापक अनियमित्तायें

डिजिटल डेस्क, गुनौर । जनपद पंचायत गुनौर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कोट में भारी अनियमित्तायें व्याप्त हैं। ग्राम पंचायत कोट के अंतर्गत ०५ ग्राम आते हैं। जिसमें चौड़ा, बरहा सिमरी, खम्हारिया और स्वयं कोट है। कहने को ग्राम पंचायत कोर्ट मेंं शासन की हर योजना संचालित की जाती है। यहां सीसी निर्माण, पशु शेड निर्माण, वर्मी कंपोस्ट, खेल मैदान, मुक्तिधाम आदि के निर्माण कार्य केवल कागजी घोडे दौडाने तक सीमित हैं। धरातल पर ना तो निर्माण कार्य दिख रहे हैं ना ही योजनाओं के लाभार्थी का पता है। ग्राम पंचायत कोट के ग्राम बरहा सिमरी और खमरिया ग्रामों में खेल मैदान बनाए जाने थे परंतु आश्चर्य है कि सरपंच और सचिव ने खेल मैदान के लिए जारी की गई संपूर्ण राशि निकाल ली है और ग्रामवासियों को पता ही नहीं कि खेल मैदान कहां पर है। इसी तरह शांति धाम की राशि आहरित कर ली गई है और शांति धाम का अता-पता नहीं है। ग्राम पंचायत कोट के प्रत्येक कार्य की बारीकी से जांच करवाई जाए जिससे ग्राम पंचायत कोर्ट का भ्रष्टाचार उजागर हो सके। 

Created On :   2 March 2022 12:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story