- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- भगवान महावीर की उतारी आरती किया...
भगवान महावीर की उतारी आरती किया स्वागत।
![Welcomed the aarti performed by Lord Mahavir. Welcomed the aarti performed by Lord Mahavir.](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/04/welcomed-the-aarti-performed-by-lord-mahavir_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, पन्ना। भगवान महावीर की जयंती पर जैन समाज के द्वारा परंपरा अनुसार बड़े जैन मंदिर से शहर में शोभायात्रा निकाली गई। जिसका जगह-जगह जैन समाज के लोगों व नगरवासियों ने स्वागत किया। कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष डॉ.कदीर खान व महामंत्री अक्षय जैन के संयोजन में पुरानी कचहरी के पास जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक की विशेष उपस्थिति में भगवान महावीर स्वामी की पूजा अर्चना करते हुए आरती उतारी गई। वही शोभायात्रा में शामिल सभी जैन समाज के पुरुष महिलाओं व बच्चों को ठंडा पिलाकर स्वागत किया गया। सभी मौजूद कांग्रेसी नेताओं ने बारी-बारी से भगवान की आरती उतारकर प्रदेश की जनता के सुख शांति के लिए कामना करते हुए जैन समाज के लोगों को महावीर जयंती की बधाई दी। शोभायात्रा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक, शामिल हुई हुई। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन जैन, डी.के.दुबे मनीष मिश्रा, अनीस खान, दीपक तिवारी, अक्षय तिवारी, स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी, वैभव थापक, सौरभ पटेरिया, दीपू दीक्षित, श्रीमती आस्था तिवारी, रामदास जाटव, रमेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
Created On :   15 April 2022 6:56 PM IST