बेलगाम कार ने 2 को घायल कर खड़ी बाइकों को मारी टक्कर
डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक बेलगाम कार चालक ने 2 लोगों को घायल करने के बाद सड़क किनारे खड़ी बाइकों को भी टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपी कार चालक को जहाँ आसपास खड़े लोगों ने पकड़ लिया तो वहीं गंभीर रूप से घायल दोनों पीडि़तों को विक्टोरिया अस्पताल भेजा गया।
टीआई सहदेव राम साहू के अनुसार सिविल हॉस्पिटल रांझी पहुँची टीम को शोभापुर निवासी 35 वर्षीय युवती शाश्वती राधाकृष्णन ने बताया कि वे आर्मी बेस वर्कशॉप 506 में कार्यरत हैं। सुबह के समय वे अपने घर से ड्यूटी जाने के लिए निकली थीं। जैसे ही वे मेनरोड पर पहुँचीं कि तभी कार क्रमांक एमपी 20 टीए 2563 के चालक ने पीछे से आकर उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में नीचे गिरने से उन्हें हाथ-पैरों में चोटें आ गईं। इसके बाद आरोपी कार चालक ने रोड किनारे खड़ी कुछ बाइकों को भी टक्कर मारकर खमरिया फैक्ट्री में कार्यरत अजय कुमार तिवारी को भी घायल कर दिया। इसके बाद अजय को जहाँ खमरिया अस्पताल ले जाया गया, तो वहीं उन्हें भी वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। इस बीच आसपास खड़े लोगों ने रांझी निवासी 22 वर्षीय आरोपी मनोहर लाल कुशवाहा को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Created On :   16 Jan 2023 10:51 PM IST