केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर ने उड़ाई पतंग, सांसद ने पकड़ी चरखी

Union Agriculture Minister Tomar flew kite, MP caught the pulley
केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर ने उड़ाई पतंग, सांसद ने पकड़ी चरखी
कहा-परम्परागत खेलों का स्थान क्रिकेट से कम नहीं केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर ने उड़ाई पतंग, सांसद ने पकड़ी चरखी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। खेलों का जीवन में अत्यधिक महत्व है ये जिंदगी के हर क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए बहुत ही सहायक हैं, क्योंकि खेल हमें जीवन में अनुशासित रहना सिखाते हैं जिसके कारण हम अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। परम्परागत खेल चाहे गिल्ली डंडा हो या कबड्डी इनमें किसी भी प्रकार की धन संबंधी व्यवस्था की आवश्यकता नहीं होती। आधुनिक दौर में क्रिकेट जैसे खेल का प्रचार ज्यादा है परंतु मैं ऐसा मानता हूँ कि कोई भी परम्परागत खेल का स्थान क्रिकेट से कम नहीं। ये बातें केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सांसद खेल महोत्सव में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित पतंग महोत्सव कार्यक्रम के दौरान रानीताल स्टेडियम में कहीं। उन्होंने आह्वान किया कि नई पीढ़ी को परंपरागत खेलों से भी जोड़ा जाना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री श्री तोमर एवं सांसद राकेश सिंह के साथ सभी जनप्रतिनिधियों ने सूर्य को अघ्र्य देकर मकर संक्रांति का पूजन किया। इसके बाद तिल, गुड़ के लड्डू, गजक का वितरण कर पदाधिकारियों के साथ पतंग उड़ाई। इस दौरान मंत्री श्री तोमर ने गिल्ली डंडा, कंचा, पिट्टुक खेल का आंनद भी लिया। श्री तोमर ने सांसद श्री सिंह को साधुवाद देते हुए कहा कि उन्होंने इस तरह का आयोजन किया और मैं अपना सौभाग्य समझता हूँ कि मुझे इन परम्परागत खेलों में आने का अवसर मिला।
हर स्तर के खेलों का हो रहा आयोजन- इस अवसर पर सांसद राकेश सिंह ने कहा कि देश के युवाओं को अपने शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलों में हिस्सा लेना चाहिए, इस कारण जबलपुर में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें हर स्तर के खेलों का आयोजन हो रहा है। आज मकर संक्रांति का पावन पर्व है और पर्व पर भगवान सूर्य की उपासना करते हैं। आज के दिन पतंग का भी विशेष महत्व होता है, क्योंकि पतंगबाजी के माध्यम से एक ओर हम भगवान सूर्यदेव को नमन तो करते ही हैं साथ ही अपनी आकांक्षाओं को आसमान तक ले जाने की प्रेरणा प्राप्त करते हैं और यह मानते हैं कि जितनी ऊँची हमारी पतंग उड़ रही है उससे भी ऊँची हमारी इच्छा व आकांक्षाएँ जो सत्कार्यों के लिए हैं उन्हें हम प्राप्त कर सकें।
ये रहे मौजूद-
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष रानू तिवारी, प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, विधायक सुशील तिवारी, नंदनी मरावी, डॉ. जितेंद्र जामदार, जिप अध्यक्ष संतोष बरकड़े, क्रीड़ा भारती क्षेत्र संयोजक भीष्म सिंह राजपूत, पूर्व विधायक शरद जैन, अंचल सोनकर, प्रतिभा सिंह, पूर्व महापौर प्रभात साहू, सदानंद गोडबोले, स्वाति गोडबोले, आनंद बर्नाड, एसके मुद््दीन, अभिलाष पांडे, अरविंद पाठक, मनोरमा पटेल व रिकुंज विज मंचासीन थे।
साइकिल मैराथन आज- सांसद खेल महोत्सव के चतुर्थ दिवस आज रविवार को
सुबह 9:30 बजे से रानीताल स्टेडियम से साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद महनकर एवं अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी बबिता फोगाट होंगे। साइकिल मैराथन रानीताल स्टेडियम से प्रारंभ होकर, रानीताल चौक, गोलबाजार, महाकौशल स्कूल, नेशनल हॉस्पिटल, महाराष्ट्र हाई स्कूल, यातायात थाने से होकर मालवीय चौक, करमचंद चौक, नौदरा ब्रिज, तीन पत्ती चौक, मानस भवन, अशोका होटल, सुधा नर्सिंग होम, एचडीएफसी बैंक से रानीताल चौक होते हुए पुन: रानीताल स्टेडियम में समाप्त होगी।

Created On :   14 Jan 2023 11:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story