जैतापुर बिजली परियोजना रोकने पर उद्धव ठाकरे को मिले 500 करोड़ - नारायण राणे ने लगाया आरोप
डिजिटल डेस्क, सोमदत्त शर्मा, मुंबई. रत्नागिरी के बारसू में बनने वाली रिफायनरी परियोजना पर राजनीति जारी है। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर जैतापुर बिजली परियोजना को रोकने के लिए 500 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया है। इसके लिए पांच करोड़ की रकम ठाकरे को एडवांस दी गई थी। राणे ने कहा कि इसी के बाद जैतापुर परियोजना को ठाकरे के आदेश पर बारसू स्थानांतरित करने की सिफारिश की गई थी। इस बीच, शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राऊत ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि सऊदी अरब की इस्लामिक तेल रिफायनरी की कंपनी के लिए मराठी लोगों पर हमला किया जा रहा है। यह है शिंदे-फडणवीस का हिंदुत्व।
34 उद्यमियों ने ठाकरे से की थी मुलाकात- राणे
नारायण राणे ने सिंधुदुर्ग में पत्रकारों से बातचीत में उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में जब आघाडी की सरकार थी, तो कोयले से बिजली बनाने वाले 34 उद्यमियों ने जैतापुर में परियोजना नहीं लगने के एवज में ठाकरे से मुलाकात की थी। राणे ने आरोप लगाया कि इन उद्यमियों ने ठाकरे से कहा कि जैतापुर में परियोजना रद्द कर दें, इसके बदले में हम आपको पैसे देंगे। इसके लिए 500 करोड़ का लेन-देन भी हुआ, जिसमें पांच करोड़ एडवांस भी दिए गए। राणे ने कहा कि राज्य के लोग भले ही अंधेरे में रहें या फिर उन्हें रोजगार ना मिले, लेकिन इन लोगों को पैसा मिलते रहना चाहिए।
ठेका इस्लामिक कंपनी को, तो हिंदुत्व कहां गया- राऊत
संजय राऊत ने फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि शुक्रवार को किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे थे, उसके लिए फडणवीस ने मॉरीशस से आदेश दिया था। मुख्यमंत्री शिंदे आंखें मूंदकर बैठे हैं, उनकी प्रशासन पर कोई पकड़ नहीं है। राऊत ने कहा कि लाठीचार्ज के बारे में रत्नागिरी के कलेक्टर शिंदे को गलत जानकारी दे रहे हैं। राऊत ने शिंदे-फडणवीस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बारसू में सऊदी अरब की इस्लामिक तेल रिफायनरी की कंपनी को ठेका दे दिया है, इसलिए सरकार मराठी लोगों पर हमला करा रही है। ऐसे में हिंदुत्व की आवाज बुलंद करने वाले शिंदे-फडणवीस का हिंदुत्व कहां है।
किसानों को भरोसे में लिया जाएगा- उदय सामंत
उद्योग मंत्री उदय सामंत ने शनिवार को शिवसेना के स्थानीय सांसद विनायक राऊत के साथ बारसू के मुद्दे पर बैठक की। बैठक के बाद सामंत ने कहा कि किसानों पर कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा। इसके अलावा किसानों की खरीदी गई जमीन की जांच की जाएगी। अगर जमीन खरीदारी में कोई गड़बड़ी पाई गई, तो सरकार जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ पर कार्रवाई करेगी।
Created On :   30 April 2023 5:47 PM IST