कोरोना से दो मरीजों की मौत, नए संक्रमित मिले

Two patients died of corona, new infected found
कोरोना से दो मरीजों की मौत, नए संक्रमित मिले
कोरोना से दो मरीजों की मौत, नए संक्रमित मिले



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल के कोरोना यूनिट में भर्ती मरीजों की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। वहीं सिम्स लैब से जारी रिपोर्ट में 7 कोरोना संक्रमित मिले है। इन संक्रमितों को जिला अस्पताल और होम आइसोलेशन में रखा गया है। रविवार को मिले संक्रमितों को मिलाकर अब जिले में 1 हजार 839 मरीज हो गए है। सिम्स से जारी रिपोर्ट में 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती सिवनी प्राणमोती से लगी नई आबादी क्षेत्र निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग और प्रियदर्शिनी कॉलोनी निवासी 54 वर्षीय शख्य की इलाज के दौरान मौत हो गई। नगर निगम की टीम ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मृतकों का अंतिम संस्कार कराया।
167 में से 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव-
सिम्स लैब से रविवार को 167 कोरोना संदिग्धों के स्वाव सेंपल की रिपोर्ट जारी की। इसमें से सिर्फ छह मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में जिला अस्पताल में भर्ती परासिया का एक मरीज, बिछुआ, जुन्नारदेव से एक-एक और मोहखेड़ व सौंसर के दो-दो मरीज शामिल है।
आइसोलेशन में 79 एक्टिव मरीज-
जिले में कोरोना के 79 एक्टिव मरीज है। जिनमें से उम्रदराज और बीमारी मरीजों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज दिया जा रहा है। वहीं कुछ संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। चिकित्सकों द्वारा रोजाना इन संक्रमितों के स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है।

Created On :   25 Oct 2020 5:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story