- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- चार मौतें..अलग-अलग हादसों में महिला...
Chhindwara News: चार मौतें..अलग-अलग हादसों में महिला समेत चार लोगों ने गंवाई जान

- जहर, फांसी, दीवार गिरने और सडक़ हादसे में चार लोगों की मौत
- सभी प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
- घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी।
Chhindwara News: जिले के तीन थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर से सोमवार सुबह तक चार अलग-अलग घटनाओं में एक महिला समेत चार लोगों की जान चली गई। देहात थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुुंंडीपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला की सडक़ हादसे में मौत हो गई। इसके अलावा चांद थाना क्षेत्र के शख्स की जहर के सेवन से मौत हो गई। इसी तरह चांद के ग्राम निशान में दीवार गिरने से मलबे में दबने से एक शख्स की मौत हो गई। इन सभी प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
फांसी लगाकर युवक ने दी जान
देहात पुलिस ने बताया कि ग्राम गांगीवाड़ा निवासी 32 वर्षीय संजय पिता मोहन सरेयाम ने रविवार को अज्ञात कारणों के चलते अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जहर के सेवन से युवक ने तोड़ा दम
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि चांद के उभेगांव निवासी 43 वर्षीय राकेश पिता चरण बुनकर को जहर के सेवन से गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान राकेश ने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवक पर गिरी दीवार, मौत
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि चांद के ग्राम निशान निवासी 47 वर्षीय टीकाराम बेलवंशी सोमवार सुबह दीवार तोड़ रहा था। इस दौरान दीवार टीकाराम पर आ गिरी। मलबे में दबने से घायल टीकाराम को जिला अस्पताल लाया गया था। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सडक़ हादसे में घायल महिला की मौत
कुंडीपुरा टीआई मनोज बघेल ने बताया कि उमरिया इसरा निवासी 50 वर्षीय रामशीला पति जोगीराम मालवी रविवार को बेटे के साथ बाइक से रिश्तेदारी मेें गई थी। वहां से लौटते वक्त उमरिया इसरा के समीप ब्रैकर पर बेटे ने बाइक में ब्रेक लगाया जिससे गाड़ी धीमी हुई। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार चौपहिया ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में घायल महिला को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
Created On :   29 April 2025 2:34 PM IST