- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पूर्व राज्यपाल के फर्जी हस्ताक्षर...
Chhindwara News: पूर्व राज्यपाल के फर्जी हस्ताक्षर कर वीआईपी को बांटे लेटर पेड, धोखाधड़ी में महामंडलेश्वर गिरफ्तार

- छत्तीसगढ़ पुलिस ने की कार्रवाई, 2019 में पूर्व राज्यपाल ने की थी छत्तीसगढ़ पुलिस से शिकायत, लंबी जांच के बाद किया अरेस्ट
- लंबी जांच के बाद इस मामले में महामंडलेश्वर अजय रामदास वर्मा का नाम इस प्रकरण में सामने आया।
Chhindwara News: पूर्व राज्यपाल अनुसुइया उइके के फर्जी हस्ताक्षर कर वीआईपी लोगों को लेटर पेड पहुंचाने पर सोमवार को महामंडलेश्वर अजय रामदास को छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला 2019 का बताया जा रहा है, जिसके बाद धोखाधड़ी के इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा जांच की जा रही थी। पूर्व राज्यपाल द्वारा तकरीबन सात साल पहले ये शिकायत की गई, जिसकी लगातार जांच के बाद महामंडलेश्वर को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2019 में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल पदस्थ रहने के दौरान सुश्री उईके ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके फर्जी लेटर पेड पर फर्जी हस्ताक्षर करते हुए अज्ञात लोगों के द्वारा प्रमुख लोगों को ये लेटर पेड पहुंचाए जा रहे हैं। तात्कालिक राज्यपाल की शिकायत के आधार पर जांच की गई तो तब आईपीसी की धारा 420 के तहत छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया था।
लंबी जांच के बाद इस मामले में महामंडलेश्वर अजय रामदास वर्मा का नाम इस प्रकरण में सामने आया। जिसके बाद सोमवार को छिंदवाड़ा पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस ने महामंडलेश्वर श्रीरामदास को छिंदवाड़ा के लालबाग से गिरफ्तार कर लिया है।
चौरई में कराया था भव्य धार्मिक आयोजन, जगतगुरु रामभद्राचार्य आए थे
2023 के विधानसभा चुनाव के पहले महामंडलेश्वर अजय रामदास ने चौरई में भव्य धार्मिक आयोजन करवाया था। जिसमें बड़ी संख्या में उनके अनुयायी और भक्तगण चौरई में जुटे थे। कचावाचन के लिए जगतगुरु रामभद्राचार्य भी चौरई पहुंचे थे। जिसमें जगतगुरु ने उनके लिए टिकट की मांग की थी, तब पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, लेकिन जगतगुरु का नाम मंच से लेने के कारण वे चर्चाओं में आए थे और चौरई विधानसभा से टिकट के बड़े दावेदार भी माने जा रहे थे।
महाकुंभ में मिली थी महामंडलेश्वर की उपाधि
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में अजय रामदास को महामंडलेश्वर की उपाधि मिली थी। श्रीक्षेत्र रामटेक का महामंडलेश्वर श्रीरामदास को घोषित किया गया था। श्री रामदास चौरई के कुंड़ा के घोघरी गांव के रहने वाले हैं। वे घोघरी में भी आश्रम का निर्माण कर रहे हैं।
इनका कहना है
- मेरे फर्जी लेटरपेड पर फर्जी हस्ताक्षर कर वीआईपी लोगों को ये लेटर पेड पहुंचाए गए थे। जिसकी शिकायत मेरे पास आने पर पुलिस को जांच के लिए आदेशित किया गया था। जांच के बाद पुलिस ने जो तथ्य सामने आए उसके आधार पर कार्रवाई की है।
अनुसुइया उईके, पूर्व राज्यपाल, छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस टीम छिंदवाड़ा पहुंची थी, कोतवाली पुलिस की मदद से महामंडलेश्वर अजय रामदास वर्मा को लालबाग स्थित घर से गिरफ्तार किया गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें अपने साथ लेकर गई। 2020 कोतवाली में भी अजय रामदास के विरुद्ध 420 और 406 का मामला दर्ज है।
- उमेश गोल्हानी, टीआई कोतवाली
Created On :   29 April 2025 2:25 PM IST