- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पुलिस कार्रवाई...अवैध शराब तस्कर और...
Chhindwara News: पुलिस कार्रवाई...अवैध शराब तस्कर और मैनेजर पर केस दर्ज

- उमरानाला पुलिस ने जब्त की थी 21 पेटी अवैध शराब
- पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) तहत मामला दर्ज किया है।
- आरोपी से पूछताछ के बाद रामाकोना शराब दुकान के मैनेजर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
Chhindwara News: उमरानाला पुलिस ने बुधवार को नागपुर रोड पर अवैध शराब से भारी एक कार पकड़ी थी। कार में 21पेटी अवैध शराब भरी थी। पुलिस ने शराब और कार जब्त करने के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद रामाकोना शराब दुकान के मैनेजर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
चौकी प्रभारी पारस आर्मो ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर एक कार को पकड़ा था। कार की तलाशी में उसमें से 1 लाख 41हजार 750 रुपए कीमत की 21 पेटी अंग्रेजी शराब मिली थी। पुलिस ने कार सवार जबलपुर रांझी निवासी सुनील कुमार कबीरपंथी को गिरफ्तार किया था।
सुनील ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह रामाकोना शराब दुकान से शराब लेकर जबलपुर जा रहा था। पूछताछ के आधार पर पुलिस नेे इस प्रकरण में अवैध शराब तस्कर सुनील कुमार के साथ रामाकोना शराब दुकान के मैनेजर प्रशांत चंदेल को भी आरोपी बताया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी प्रशांत चंदेल फरार है जिसकी तलाश जारी है।
इस टीम ने की कार्रवाई-
अवैध शराब से भरी कार पकडऩे वाली टीम में चौकी प्रभारी पारस आर्माे, एएसआई संजय ठाकुर, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर सोनी, राधेश्याम ठाकुर, आरक्षक रोहित, महिला आरक्षक तमन्ना उईके, आरक्षक राजेश बैस शामिल है।
Created On :   25 April 2025 1:28 PM IST