Chhindwara News: हत्या या हादसा...लिंगा बाइपास पर मिला अधेड़ का शव, सिर पर चोट के निशान मिले

हत्या या हादसा...लिंगा बाइपास पर मिला अधेड़ का शव, सिर पर चोट के निशान मिले
  • पत्नी ने 22 अप्रैल को उमरानाला चौकी में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
  • मामले को गंभीरता से लेकर जांच की जा रही है जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Chhindwara News: नागपुर रोड स्थित लिंगा बाइपास के समीप रविवार सुबह एक अधेड़ का शव क्षतविक्षत हालत में मिला। मृतक की शिनाख्त सेमाढ़ाना निवासी 55 वर्षीय अशोक पिता मवसलाल धुर्वे के रूप में हुई है। मृतक बीती 16 अप्रैल से घर से लापता था। पत्नी ने 22 अप्रैल को उमरानाला चौकी में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

एसआई पारस आर्मो ने बताया कि रविवार सुबह लगभग 10 बजे सूचना मिली थी कि लिंगा बाइपास के समीप सडक़ किनारे खंती में एक शव पड़ा है। शव बुरी तरह से खराब हो चुका था।

कपड़ों से परिजनों ने मृतक की शिनाख्त अशोक धुर्वे के रूप में की है। जिला अस्पताल लाकर शव का पीएम कराया गया है। अभी मर्ग कायम कर जांच कर रही है कि शराब के नशे में अधेड़ खंती में गिराने से मौत हुई है या हत्या कर शव यहां फेंका गया है।

मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले-

मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले है। गले में रस्सी भी लपटी मिली है। हालांकि शव बुरी तरह से खराब होने की वजह से यह पता नहीं लग पाया है कि चोट कैसे लगी है। एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर अहम साक्ष्य एकत्र किए है। एसआई पारस आर्माे का कहना है कि मामले को गंभीरता से लेकर जांच की जा रही है जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Created On :   28 April 2025 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story