- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- भीषण हादसा...बेलगाम ट्रक ने बाइक...
Chhindwara News: भीषण हादसा...बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

- चौरई के झिलमिली पुल के समीप हुआ हादसा
- पुलिस ने आइसर ट्रक को थाने में खड़ा कराया है।
- घायल को इलाज के लिए छिंदवाड़ा ले जाया गया था, जहां युवक की मौत हो गई।
Chhindwara News: चौरई के झिलमिली पुल के समीप रविवार को एक बेलगाम ट्रक ने सिहोरामला से लौट रहे बाइक सवार व्यापारी को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार को गंभीर चोट आई थी। घायल को इलाज के लिए छिंदवाड़ा ले जाया गया था, जहां युवक की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि चौरई निवासी 40 वर्षीय अनिल पिता सूरतराम उपकरदे बाइक से रविवार शाम सिहोरामाल से चौरई लौट रहा था। झिलमिली पुल के समीप एक तेेज रफ्तार आइसर ट्रक ने बाइक सवार अनिल को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल अनिल को इलाज के लिए चौरई से छिंदवाड़ा ले जाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आइसर ट्रक को थाने में खड़ा कराया है।
पवार बूट हाउस संचालक के चाचा थे मृतक-
हादसे का शिकार हुए अनिल चौरई के पवार बूट हाउस के संचालक हेमंत, दीपक पवार के चाचा थे। अनिल चौरई में रहकर व्यापार करते थे। हादसे के बाद परिजन उन्हें पहले चौरई और फिर छिंदवाड़ा लेकर गए लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया था।
Created On :   28 April 2025 2:18 PM IST