Chhindwara News: लापरवाही..सांप पकडक़र डिब्बे में भरते वक्त अधेड़ को डंसा, मौत

लापरवाही..सांप पकडक़र डिब्बे में भरते वक्त अधेड़ को डंसा, मौत
  • अमरवाड़ा के ग्राम सिंगोड़ी की घटना
  • जिले में अभी भी लोगों में अंधविश्वास है कि झाडफ़ूंक से सांप का जहर उतारा जा सकता है
  • पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Chhindwara News: सांप से खिलवाड़ करना सिंगोड़ी के एक अधेड़ को भारी पड़ गया। सांप ने अधेड़ के हाथ पर तीन बार डंस लिया। परिजनों ने झाडफ़ूंक कराने के बाद रविवार सुबह उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि सिंगोड़ी निवासी 50 वर्षीय सुनील पिता सरमन चंद्रवंशी शनिवार रात शादी समारोह से घर लौटा था। दरबाजे के समीप पर उसे सांप दिखाई दिया। सुनील ने सांप को पूंछ के सहारे पकड़ा और डिब्बे में भर रहा था। इसी दौरान सांप ने सुनील के हाथ में तीन बार डंस लिया।

परिजन उसे किसी गांव में ले गए जहां झाडफ़ूंक की गई। इसके बाद सुनील घर आकर सो गया था। सुबह हालत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

झाडफ़ूंक में गंवाया समय

बताया जा रहा है कि सर्पदंश के बाद सुनील को झांडफूंक के लिए किसी ओझा के पास ले जाया गया था। परिजन यदि सुनील को सीधे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराते तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी। जिले में अभी भी लोगों में अंधविश्वास है कि झाडफ़ूंक से सांप को जहर उतारा जा सकता है, जबकि चिकित्सकीय इलाज ही सर्पदंश का एक मात्र उपचार है।

Created On :   28 April 2025 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story