Chhindwara News: डिलेवरी बॉय ने किया 4 लाख रुपए का गबन, मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

डिलेवरी बॉय ने किया 4 लाख रुपए का गबन, मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
  • डिलेवरी बॉय ने किया 4 लाख रुपए का गबन
  • मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

Chhindwara News: जुन्नारदेव के चिखलमऊ चौराहा स्थित फ्लिपकार्ड कंपनी में डिलेवरी बॉय पर लाखों रुपए के गबन का आरोप लगा है। कंपनी के एरिया मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने पार्सल डिलेवरी के दौरान मिलने वाली पेमेंट का गबन किया है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

टीआई राकेश बघेल के मुताबिक आवेदक रायल चौक निवासी फैजान खान पिता शफीक खान शिकायत मेें बताया कि वह ऑनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ट में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत है। कंपनी आइडेंटिफाई प्लस डिलेवरी सर्विस (फ्लिपकार्ड) ऑनलाइन पार्सल डिलेवरी का काम करती है। कंपनी एक ऑफिस चिखलमउ चौराहे पर है। जहां हब इंचार्ज के पद पर परासिया निवासी हर्ष पिता दुबेलाल मालवी कार्यरत है। जिसका मुख्य कार्य ऑनलाइन आने वाले पार्सल चेक कर ग्राहकों के पते पर डिलेवरी करना है और डिलेवरी से मिली रकम को बैंक में जमा करना है। उक्त कर्मचारी ने 21 अप्रैल से 24 अप्रैल 2024 के मध्य कंपनी के बैंक खाते में जो पैसे जमा किया था उसमें 1 लाख 92 हजार 298 रुपए कम थे। ऑनलाइन पार्सलों के १ लाख 92 हजार 298 रुपए और २ लाख ४५ हजार ३४१ रुपए कीमत के 40 नग पार्सल में धोखाधड़ी की गई है। जिससे कंपनी को कुल 4,37,639 रुपए का नुकसान हुआ है। मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी हर्ष मालवी के खिलाफ धारा 420, 406, 409 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   27 April 2025 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story