Chhindwara News: गेंहू के भूंसे में छिपाकर रखी थी अवैध शराब, पुलिस ने पकड़ी- फोटो ज्ञानचंद

गेंहू के भूंसे में छिपाकर रखी थी अवैध शराब, पुलिस ने पकड़ी- फोटो ज्ञानचंद
  • गेंहू के भूंसे में छिपाकर रखी थी अवैध शराब
  • पुलिस ने पकड़ी- फोटो ज्ञानचंद

Chhindwara News: नवेगांव पुलिस ने छापामार कार्रवाई में बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है। आरोपी ने पुलिस से बचने अवैध शराब गेंहू के भूंसे में छिपाकर रखी थी, लेकिन पुलिस ने शराब ढूंढ निकाली। पुलिस ने आरोपी के पास से ४३ हजार रुपए कीमत की अवैध शराब जब्त की है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

नवेगांव थाना प्रभारी महेन्द्र शाक्य ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम मडक़ाढाना निवासी रघुनाथ यदुवंशी के खेत में बने मकान में छापामार कार्रवाई की गई थी। तलाशी के दौरान मकान में रहे गेंहू के भूंसे के ढेर से अवैध शराब जब्त की गई। आरोपी ने बिक्री के लिए भूंसे के ढेर में शराब छिपाकर रखी थी। आरोपी के ठिकाने से देशी और अंगे्रजी शराब की कुल ५७.३३० लीटर शराब जब्त की गई। आरोपी रघुनाथ यदुवंशी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा ३४ (२) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कार्रवाई करने वाली टीम-

अवैध शराब पकडऩे वाली टीम में थाना प्रभारी महेन्द्र शाक्य, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश सैयाम, सीताराम नर्रे, महिला प्रधान आरक्षक शारदा बामने, आरक्षक सोन वरकड़े, रामकिशोर, रूमन, रूपेश, अरुण यादव शामिल है।

Created On :   27 April 2025 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story