- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- जनवरी से अब तक ६१ लोगों ने दी जान,...
Chhindwara News: जनवरी से अब तक ६१ लोगों ने दी जान, पारिवारिक विवाद, तनाव, शराब के नशे में जहर पीकर या फांसी लगाकर की आत्महत्या

- जनवरी से अब तक ६१ लोगों ने दी जान
- पारिवारिक विवाद, तनाव, शराब के नशे में जहर पीकर या फांसी लगाकर की आत्महत्या
Chhindwara News: इस साल जनवरी से अब तक ६१ लोग आत्महत्या कर चुके हैं। पुलिस की प्राथमिक जांच में कई बार सामने आया है कि पारिवारिक विवाद, गुस्सा, शराब के नशे, बीमारी व आर्थिक तंगी से तंग आकर लोगों ने अपनी जान दी हैं। मृतकों के यह आंकड़े सिर्फ जिला अस्पताल के है। जिले के अन्य सरकारी और निजी अस्पतालों में दर्ज आंकड़े इसमें शामिल नहीं है। यदि इन अस्पतालों के आंकड़े भी शामिल कर दिए जाए तो सुसाइड करने वालों की संख्या सौ के पार होगी। वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट में हर दिन आत्महत्या का प्रयास करने वाले लगभग ५ से १० पेशेंट आते है। इनमें जिले के अलग-अलग अस्पतालों से रेफर पेशेंट भी शामिल होते है।
मानसिक तनाव सबसे बड़ी वजह-
मृतकों में युवाओं की संख्या अधिक है। कई प्रकरणों की जांच में सामने आया है कि माता-पिता की डांट से नाराज, शराब के नशे या गुस्से में युवक ने अपनी जान दे दी। कई पेशेंट ऐसे होते है जिन्हें समय पर इलाज मिल जाता है तो उनकी जान बच जाती है।
कुछ ऐसे भी मामले सामने आ चुके-
पुलिस जांच में कुछ ऐसे भी मामले सामने आ चुके है जब लोगों ने ब्लैकमेलिंग, सूदखोरों की धमकी या पारिवारिक बदनामी के डर से अपनी जान दी है। पुलिस कुछ ऐसे मामलों का भी खुलासा कर चुकी है जहां लोगों ने साइबर अपराधियों के चुंगल में फंसकर बदनामी के डर अपनी जान गंवा दी।
अपने किसी करीबी से बात करें- मनोरोग विशेषज्ञ
इस विषय पर मनोरोग विशेषज्ञ डॉ.तुषार तल्हान का मानना है कि सुसाइड का विचार अक्सर उन लोगों के मन में आता है जो अपने आप को अकेला महसूस करते है। आत्महत्या का विचार अगर बार-बार मन में आए तो अपने किसी करीबी से बात करें। परिवार का सदस्य, दोस्त या पार्टनर से अपनी परेशानी शेयर करने से मन शांत और तनाव दूर होगा। इसके बाद भी मन शांत न हो तो मनोरोग डॉक्टर से इलाज कराए। दवाओं और थैरेपी से डिप्रेशन से बाहर आया जा सकता है। परिजन भी अपने करीबियों का ध्यान रखें। परिवार के किसी सदस्य के डिप्रेशन में दिखने पर आपस में बात करें और समस्या का समाधान निकाले।
जिला अस्पताल में दर्ज आंकड़े...
माह जहर फांसी
जनवरी से २६ अप्रैल तक ३७ २४
Created On :   27 April 2025 5:59 PM IST