- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- खाते से उड़ाए ढाई लाख रुपए, ऑनलाइन...
खाते से उड़ाए ढाई लाख रुपए, ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ क्रेडिट कार्ड धारक
डिजिटल डेस्क, यवतमाल| जिला साइबर क्राइम सेल की ओर से लाख कोशिश के बावजूद ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। विविध पैंतरे आजमाकर ऑनलाइन ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कलंब थानांतर्गत उजागर हुआ। ठगों ने एक क्रेडिट कार्ड धारक को अज्ञात नंबर से फोन कर खुद को एसबीआई क्रेडिट कार्ड विभाग का अफसर बताकर केडिट कार्ड बंद कराने को कहा और उससे एक ऍप डाउनलोड करवाकर उसके बैंक खाते से 2 लाख 54 हजार 250 रुपए 75 पैसे निकाल लिए। घटना 25 अक्टूबर को कलंब तहसील के ग्राम डोंगरखर्डा में घटी। पीड़ित का नाम रूढा निवासी पंकज लक्ष्मण पिंपराडे (35) बताया गया है। कलंब पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच चल रही है।
जानकारी के अनुसार 23 अक्टूबर को पंकज को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था। अज्ञात व्यक्ति ने खुद को एसबीआई क्रेडिट कार्ड से अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए कॉल करने की बात कही। बाद में ऐनीडेस्क नामक एप डाउनलोड कहने को कहा। इसी के साथ पीड़ित के बैंक खात से 2 लाख 54 हजार 250 रु. 75 हजार रुपये निकाल लिए। उक्त राशि खाते से राशि डिडक्ट होने का संदेश आने पर पंकज को ठगे जाने का अहसास हुआ। उसने कलंब थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
Created On :   27 Oct 2022 7:30 PM IST