कार को आग लगाने का प्रयास , सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की करतूत कैद

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कार को आग लगाने का प्रयास , सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की करतूत कैद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रतापनगर थानांतर्गत घर के पास खड़ी एक व्यवसायी की कार पर अज्ञात आरोपी ने पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। आग लगने से पहले ही कार मालिक को पता चल गया, जिससे कार का नुकसान होने से बच गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की जानकारी उप-निरीक्षक एस.जे. केंद्रे ने दी है। केंद्रे ने बताया कि, फिलहाल कार मालिक निलाराय शर्मा की शिकायत पर  अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 435, 511 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्लाॅट नं-90, सिंधी काॅलोनी, मेन रोड, खामला रोड निवासी निलाराय दौलतराय शर्मा (56) नामक व्यवसायी ने अपनी कार क्र.-एम.एच.- 31-एफ.ए.-8374 घर के सामने सड़क की दूसरी ओर खड़ी की थी। 24 से 25 के दरमियान अज्ञात आरोपी ने उनकी कार को पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। गनीमत हुई कि, कार को आग नहीं लगी, जिससे निलाराय शर्मा का नुकसान होने से बच गया। प्रतापनगर पुलिस का कहना है कि, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उम्मीद है कि, जल्द आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।

दो चोरों से 4 दोपहिया जब्त, बाजार से उड़ाते थे वाहन

कोतवाली थानांतर्गत दो शातिर वाहन चोरों को  पुलिस ने धरदबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में सागर बावणे तेलीपुरा मंगलवारी और विकास बारापात्रे गुलशन नगर निवासी है। पुलिस ने इन दोनों वाहन चोरों से चार दोपहिया वाहनों सहित 1 लाख 70 हजार रुपए का माल जब्त किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जरीपटका निवासी मुकेश हासानी का दोपहिया वाहन गत दिनों कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मी बाजार परिसर से चोरी हो गया था। मुकेश ने कोतवाली थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, कोतवाली क्षेत्र में दो युवक एक दोपहिया बेचने ला रहे  हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दोपहिया के साथ आरोपी सागर और विकास को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने वाहन चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों से इस वाहन सहित  चार दोपहिया वाहन जब्त किए हैं। दोनों आरोपियों को मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों को अदालत में पेश कर दोनों का रिमांड पुलिस ने हासिल किया है। पुलिस ने रिमांड के दौरान सागर और विकास से कुछ और चोरी के मामलों का पर्दाफाश होने की उम्मीद जताई है। 

Created On :   27 Jun 2019 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story