राज्यपाल की मांग पर मुंबई-नैनीताल के बीच ट्रेन को मंजूरी 

Train between Mumbai-Nainital approved on Governors demand
राज्यपाल की मांग पर मुंबई-नैनीताल के बीच ट्रेन को मंजूरी 
राज्यपाल की मांग पर मुंबई-नैनीताल के बीच ट्रेन को मंजूरी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के अनुरोध पर केंद्रीय रेलवे मंत्री श्री पीयूष गोयल ने दादर (मुंबई) से रामनगर (नैनीताल) के बीच नई ट्रेन चलाने को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की है। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी। इसके पहले इस संबंध में राज्यपाल कोश्यारी ने पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक से मुंबई-रामनगर के बीच डेली ट्रेन सेवा शुरु करने का आग्रह किया था। जिसके उत्तर में अपर महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे ने अपने पत्र के माध्यम से श्री कोश्यारी को सूचित किया था पश्चिम रेलवे द्वारा संस्तुति बाई वीकली दादर-रामनगर ट्रेन के लिए रेलवे बोर्ड को सिफारिश कर दी गई है। इसके बाद राज्यपाल कोश्यारी ने केंद्रीय रेल मंत्री गोयल से बात की। रेल मंत्री ने जल्दी ही इस दिशा में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया  है।

मुंबई में लाखों उत्तराखण्डवासियों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के ब्रज, रुहेलखंड व नेपाल के लोग बड़ी संख्या में यहां रहते हैं। कोश्यारी द्वारा प्रस्तावित ट्रेन मे दो कोच टनकपुर के लिए इज्जतनगर तक लगाने और उन्हें अन्य ट्रेन से जोड़ने का भी आग्रह किया गया है। 

 

Created On :   16 March 2020 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story