थप्पड़ का बदला लेने चाकू गोदकर ड्राइवर की हत्या

रांझी थाना क्षेत्र में देर रात हुई हत्या की वारदात, आरोपी गिरफ्तार थप्पड़ का बदला लेने चाकू गोदकर ड्राइवर की हत्या

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र में शनिवार की रात थप्पड़ का बदला लेने के िलए 3 युवकों ने मिलकर रिछाई स्थित एक टाइल्स फैक्ट्री के ड्राइवर से मारपीट की और फिर चाकू से दनादन कई वार किए। हमले में गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर देर रात तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अधारताल सुहागी स्थित सरस्वती कॉलोनी निवासी श्यामलाल पटेल उम्र 45 वर्ष पेशे से वाहन-चालक है। उसका एक घर रांझी नई बस्ती सुभाष नगर में है। वर्तमान में वह सुहागी में अपने छोटे भाई अजय पटेल, माँ हेमाबाई, बहन मीना और भांजे शुभम के साथ रहता था। शनिवार की रात श्यामलाल अपने रांझी स्थित घर को देखने के लिए गया था। वहाँ से लौटते समय झंडा चौक के पास उसका हर्ष उर्फ हर्षू कोरी से विवाद होने पर मृतक ने हर्ष को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद हर्ष, उसके मामा विशाल कोरी और विपिन यादव ने श्यामलाल से मारपीट व चाकू से हमला कर मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग गए। घटना के दौरान वहाँ से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उसे इलाज के लिए रांझी अस्पताल पहुँचाया। वहाँ से उसे मेडिकल रेफर किया गया जहाँ इलाज के पहले ही उसकी मौत हो गई।
मामूली विवाद ने तूल पकड़ा
घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन देर रात अस्पताल पहुँचे। वहाँ पूछताछ में परिजनों का कहना था कि करीब दस वर्ष पहले रांझी में दो लोगों का झगड़ा हुआ था। तब मृतक ने बीच-बचाव किया था, इस बात के चलते आरोपी उससे खुन्नस पाले हुए थे। बीती रात मामूली विवाद होने पर हर्ष कोरी, विशाल व विपिन यादव ने श्यामलाल की हत्या कर दी। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पी-3

 

Created On :   1 Jan 2023 10:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story