समर्थ भारत कॉन्क्लेव: आईसेक्ट द्वारा “विकसित भारत के निर्माण में कौशल विकास, वित्तीय समावेशन और सामाजिक उद्यमिता की भूमिका” विषय पर चौथे समर्थ भारत कॉन्क्लेव का आयोजन आज से

आईसेक्ट द्वारा “विकसित भारत के निर्माण में कौशल विकास, वित्तीय समावेशन और सामाजिक उद्यमिता की भूमिका” विषय पर चौथे समर्थ भारत कॉन्क्लेव का आयोजन आज से

भोपाल। भारत का अग्रणी सामाजिक उद्यम आईसेक्ट द्वारा चौथे समर्थ भारत कॉन्क्लेव - 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस कॉन्क्लेव का विषय ' विकसित भारत के निर्माण में कौशल विकास, वित्तीय समावेशन और सामाजिक उद्यमिता की भूमिका' है। यह सम्मेलन 21 और 22 अप्रैल को कुशाभाऊ ठाकरे हॉल, भोपाल में किया जाएगा। साथ ही आईसेक्ट द्वारा 25 अप्रैल से 25 मई तक भारत के 19 राज्यों में राज्य सम्मेलनों का आयोजन किया जाना है। यह वार्षिक सम्मेलन विकसित भारत के निर्माण के हमारे साझा मिशन में एक साथ आने, सीखने और सहयोग करने का एक अनूठा मंच है।

आईसेक्ट भोपाल मध्य प्रदेश में इस राष्ट्रीय-सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, जिसमें व्यावहारिक नेतृत्व सत्र, प्रतिष्ठित सामाजिक उद्यमियों, नीति निर्माताओं के वक्तव्य, कौशल विकास और प्रौद्योगिकी-संचालित सामाजिक नवाचार पर केंद्रित पैनल चर्चाओं का आयोजन होगा। सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञ और वक्ता भाग लेंगे। साथ ही देश भऱ से 1500 से अधिक सूक्ष्म-उद्यमी भी कॉन्क्लेव का हिस्सा बनेंगे जिन्हें देश में उभरते नए स्किल डेवलपमेंट फ्रेमवर्क, कौशल विकास के नए क्षेत्रों सहित नई योजनाओं इत्यादि की जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलेगा। इस प्रकार समारोह में देश भर से करीब 4000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

समारोह में पहले दिन 21 अप्रैल को बतौर मुख्य अतिथि मप्र शासन के नई एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला उपस्थित होंगे। वहीं अन्य अतिथियों में कर्नल अनिल कुमार पोखरियाल, सीईओ एमईपीएससी, साहिल गोयल, प्रबंधक, एनएसडीसी, डॉ. किरण रंजना, सलाहकार, एनएसडीसी, पद्मवति जोशी, रीजनल सेल्स मैनेजर, गूगल, मनीष मल्होत्रा, सीईओ, फुटरेड, शरद तिवारी, जॉइंट डायरेक्टर, एनएचएम, एमपी शामिल होंगे।

दूसरे दिन 22 अप्रैल को उद्घाटन सत्र एवं समापन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में क्रमशः मप्र शासन कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल और मप्र शासन में पंचायती एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राधा सिंह उपस्थित रहेंगी। इस दौरान कार्यक्रम के अन्य विशिष्ट अतिथियों में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया – जोनल ऑफिस के जनरल मैनेजर तरसेम सिंह जीरा, एसबीआई मुम्बई कॉर्पोरेट ऑफिस में डीजीएम विमल कुमार खाब्या, एसबीआई भोपाल एलएचओ डीजीएम जितेंद्र सिंह एवं आईसेक्ट समूह के संस्थापक एवं चेयरमैन संतोष चौबे उपस्थित रहेंगे।

इस दौरान कार्यक्रम में विभिन्न विषयों में नॉलेज सेशन्स का आयोजन होगा जिसमें “स्किल इंडिया मिशन: ट्रांसफोर्मिंग इंडियाज़ वर्कफोर्स फॉर द फ्यूचर”, “इम्पोर्टेंस ऑफ काउंसलिंग इन होलिस्टिक यूथ डेवलपमेंट”, “ग्लोबल पाथवे फॉर हायर एजुकेशन”, “स्किलिंग द नेक्स्ट जेनरेशन” जैसे इत्यादि विषय शामिल रहेंगे। इसके अलावा आईसेक्ट एवं अन्य संस्थाओं के साथ एमओयू हस्तांतरण, पुस्तक एवं प्रोफाइल का विमोचन, विभिन्न कैटेगरीज में पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस वर्ष सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों के सूक्ष्म उद्यमियों और छात्रों के लिए विभिन्न व्यावसायिक अवसरों का प्रदर्शन करने वाला एक एक्सपो भी आयोजित किया जाएगा। इसके आईसेक्ट द्वारा देश भर में हाल ही में आयोजित किए गए रोजगार मेलों से चयनित छात्रों को नौकरी के ऑफर लेटर्स भी प्रदान किए जाएंगे।

इस प्रतिष्ठित सम्मेलन पर अधिक प्रकाश डालते हुए आईसेक्ट के कार्यकारी उपाध्यक्ष डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा, “हमारा मानना है कि सामाजिक उद्यमिता और कौशल विकास देश में समावेशी विकास प्राप्त करने के लिए दो महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। इसी दृष्टिकोण के साथ आईसेक्ट कौशल विकास, प्रशिक्षण, उच्च शिक्षा, वित्तीय समावेशन, प्रशिक्षुता, ऑनलाइन शिक्षण और डिजिटल सेवाओं के क्षेत्रों में काम कर रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच बनाकर कौशल विकास और डिजिटल साक्षरता का प्रसार कर रहा है। ऐसे ही प्रयासों के तहत सामाजिक उद्यमिता और कौशल विकास पर बातचीत के लिए हम हर साल इस राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करते हैं। आईसेक्ट पिछले चार दशकों से जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण के लिए प्रतिबद्ध है। इस कड़ी में यह राष्ट्रीय सम्मेलन केवल एक कार्यक्रम नहीं है बल्कि एक सामूहिक प्रयास और व्यावहारिक संवादों के माध्यम से हमारे महान राष्ट्र की क्षमता को साकार करने की दिशा में एक आंदोलन है।“

Created On :   21 April 2025 8:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story