गुनौर मुख्यालय के इकलौते खंडहर रेस्ट हाउस का हुआ रंग रोगन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
गुनौर गुनौर मुख्यालय के इकलौते खंडहर रेस्ट हाउस का हुआ रंग रोगन

डिजिटल डेस्क, गुनौर .। आजादी के 70 साल बाद भी गुनौर विधानसभा मुख्यालय में बाहर के अतिथिगणों को रुकने के लिए गुनौर में रेस्ट हाउस नहीं था। गुनौर में दोयम दर्जे के कई कार्यालय होने के बावजूद पूर्व में जितने भी जनप्रतिनिधि रहे उनकी उपेक्षा के चलते गुनौर को एक छोटा सा रेस्ट हाउस भी नहीं मिल पाया मगर गुनौर विधानसभा में 20 साल बाद कांग्रेस का सूखा मिटाकर कांग्रेस के  शिवदयाल बागरी जब गुनौर विधानसभा से निर्वाचित हुए और विधायक बने तो कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के समय गुनौर विधानसभा मुख्यालय को ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बनाया और अब नगर परिषद गुनौर के सीएमओ और विधायक की सक्रियता के चलते आखिरकार गुनौर में खंडहर पड़े जनपद पंचायत गुनौर की पुरानी बिल्डिंग को रंग रोगन तथा मरम्मत कर गुनौर के पहले विश्राम गृह में तब्दील कर दिया। जिससे अब बाहर के अतिथिगणों को रुकने के लिए एक स्थान मिल गया है। नगर परिषद और विधायक की इस पहल से क्षेत्र की जनता में खुशी व्याप्त की है। 

Created On :   26 March 2022 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story