मानसिक विक्षिप्त गरीब को दो माह से नहीं मिला खाद्यान्न

The mentally retarded poor did not get food grains for two months
मानसिक विक्षिप्त गरीब को दो माह से नहीं मिला खाद्यान्न
खाद्यान्न न मिलने से परेशान मानसिक वक्षिप्त  मानसिक विक्षिप्त गरीब को दो माह से नहीं मिला खाद्यान्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गरीबों को सरकार द्वारा कोरोना काल से निशुल्क खाद्यान्न दिया जा रहा है लेकिन सरकार के आदेशों का खुलेआम उल्लंघन शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालक द्वारा किया जा रहा है। गरीब जिसका पूरा परिवार मानसिक रूप से विक्षिप्त है, उसको दो माह से खाद्यान्न नहीं मिल रहा है, यह जानकारी मुख्यालय के सटे पुरूषोत्तम की निकलकर सामने आई है यहां के निवासी रमेश प्रसाद कुशवाहा ने क्षेत्रीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा को संबोधित शिकायती पत्र में दुकान संचालक के ऊपर दो माह से खाद्यान्न न दिये जाने का आरोप लगाया है। उसने आवेदन पत्र में उल्लेख किया है। ग्राम पंचायत पुरूषोत्तमपुर की शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन पन्ना शहर के रानीगंज मोहल्ला निवासी संतोष यादव के द्वारा किया जा रहा है जिनका हाल निवास चांदमारी है जो मशीन में फिंगर का बहाना लेकर दो माह से मुझे गेहूं, चावल नहीं मिल रहा है आवेदक बीपीएल कार्डधारी है एवं उसका पूरा परिवार मानसिक रूप से विक्षिप्त है जिसके प्रमाण मौजूद हैं। शिकायतकर्ता ने यह भी बतलाया कि संचालक द्वारा सप्ताह में केवल एक-दो घण्टे के लिए ही दुकान खोली जाती है ग्रामवासियों को मार्च एवं अप्रैल का गल्ला नहीं मिला है। आवेदन पत्र के माध्यम से दुकान के स्टॉक की जांच करवाये जाने की मांग की गई है।

Created On :   21 April 2022 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story