प्रकरण पक्ष में करवाने के लिए क्लर्क माँग रहा था 65 हजार रुपए

लोकायुक्त ने दबिश देकर आरोपी को किया रंगे हाथ गिरफ्तार प्रकरण पक्ष में करवाने के लिए क्लर्क माँग रहा था 65 हजार रुपए

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  कमिश्नर कार्यालय में कार्यरत एक क्लर्क द्वारा सिवनी निवासी एक व्यक्ति से बंदोबस्त रिकॉर्ड में सुधार करवाते हुए प्रकरण को उसके पक्ष में करने की एवज में 65 हजार रुपए की माँग की जा रही थी। इसी बीच पीडि़त ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की और तब एक टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी क्लर्क को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
लोकायुक्त डीएसपी दिलीप बरकड़े के अनुसार ग्राम पायली खुर्द छपारा सिवनी निवासी फरियादी टीकाराम चंद्रवंशी ने एक लिखित शिकायत की थी। इसमें उसने बताया था कि ग्राम में ही उसके पिताजी के नाम पर 18 एकड़ जमीन िस्थत है। इसी भूमि में से 7 हेेक्टेयर जमीन के बंदोबस्त रिकॉर्ड में िकसी अन्य व्यक्ति का नाम चढ़ गया है और इसका अपील प्रकरण भी कमिश्नर कार्यालय में चल रहा है। पेशी के दौरान टीकाराम को कमिश्नर ऑफिस में सहायक ग्रेड 3 के पद पर कार्यरत चंद्रकुमार दीक्षित मिला और प्रकरण में फरियादी के पक्ष में निर्णय कराने की एवज में उससे 65 हजार रुपए की माँग कर दी।
ड्रॉज में रुपए रखवाते हुए दबोचा-
फरियादी की शिकायत पर गुरुवार को लोकायुक्त टीम ने कमिश्नर कार्यालय में घेराबंदी की, तब यहाँ क्लर्क को 65 हजार रुपए अपने ड्रॉज में डलवाते हुए रंगे-हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। सर्किट हाउस में इस मामले की आगे की जाँच की जा रही है।

Created On :   12 Jan 2023 11:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story