- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में...
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मनाया गया टीबी दिवस
डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर .। २४ अप्रैल विश्व टीबी दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर में टीबी पर जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया साथ ही साथ नगर में रैली निकाली गई। कार्यशाला में चिकित्सक डॉ.अभिषेक जैन द्वारा बताया गया कि टीबी बैक्टीरिया से होने वाली बीमारी है और सब से कामन फेफड़ों में होती है तथा यह बीमारी खांसने छींकने से हवा के माध्यम से बारीक बूंदों से एक दूसरे में फैल जाती है। फेफड़ो के अलावा यह बीमारी ब्रेन हड्डी लीवर बच्चेदानी किडनी जैसे दूसरे ऑर्गन में भी हो सकती है। जिसके कारण अगर इसका उपचार समय पर ना किया जाए तो यह बीमारी उस ऑर्गन को खत्म कर देती है परंतु इसका सही समय पर और उचित इलाज लिया जाए तो यह बीमारी 6 महीने के कोर्स से पूर्ण रूप से ठीक हो जाती है। इस बीमारी में मुख्य लक्षण 2 हफ्ते से अधिक खांसी आना शाम के बुखार चढऩा रात्रि में पसीना आना सांस फूलना भूख ना लगना वजन घटना शरीर में थकावट और कमजोरी बनी रहना साथ में खांसी से खून आना यह प्रमुख लक्षण होते है। यह बीमारी उन लोगों को होने की अधिक संभावना होती है जो शारीरिक रूप से कमजोर और किसी अन्य गंभीर बीमारी से सफर कर रहे होते हैं। यह बीमारी वृद्धों में अधिक होने की संभावना होती है यह बीमारी की जांच की सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर में उपलब्ध है तथा ट्रीटमेंट भी उपलब्ध है और समस्त दवाइयां फ्री मिलती है साथ में स्वास्थ विभाग द्वारा प्रत्येक टीबी व्यक्ति को 500 की राशि प्रतिमाह 6 महीने तक दी जाती है। कार्यशाला के अंत में टीबी प्रोग्राम में जिन कार्यकर्ताओं द्वारा अच्छा कार्य किया गया है उनको डॉक्टर जैन द्वारा सार्टिफिकेट और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। जिसमें से रूद्र प्रताप सिंह ,विमलेश गॉड, सुधा उर्मलिया, मीरा गोड को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में पन्ना से सीनियर सुपरवाइजर दिनेश सिंह उपस्थित रहे साथ में बीसीएम सोनम अवस्थी रेखा त्रिपाठी और समस्त आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे अंत में कार्यशाला के सभी आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से नगर में जागरूकता रैली निकाली गई।
Created On :   25 March 2022 11:46 AM IST