ट्रैवल्स की बस को चालक के साइड से घसीटते हुए ले गया टैंकर

Tanker dragged the travels bus from the drivers side
ट्रैवल्स की बस को चालक के साइड से घसीटते हुए ले गया टैंकर
यवतमाल ट्रैवल्स की बस को चालक के साइड से घसीटते हुए ले गया टैंकर

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। पुणे से यवतमाल आ रही ट्रैवल्स नं एमएच 15 एफवी 0077 को तेज रफ्तार दौड़ रहे पानी के टैंकर नं एमएच 38 एक्स 2109 ने टक्कर मार दी। यह हादसा गुरुवार सुबह 7 बजे वाशिम के अकोला नाके पर होटल ईव्हेंटो के सामने हुआ। इस हादसे में टैंकर चालक और ट्रैवल्स बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई तो अन्य 8 घायल हो गए। इनमें से 4 की हालत चिंताजनक बताई गई है। इन घायलो को पहले वाशिम के जिला अस्पताल और बाद में अकोला जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है।  मृतकाें के नाम ट्रवल्स में सवार यात्री विक्की कैलास खंडारे तथा टैंकर चालक फतेहदास बघेल निवासी मध्यप्रदेश बताया गया है। घायलों में विजय खंडारे, विश्वनाथ मोरे, दिनेश खंडारे, कराचंद पवार, कीर्ति जाधव, रोशनी राठोड, ट्रवल्स  के कंडक्टर आकाश राठोड निवासी कवडीपुर और चालक महागांव के पोखरी निवासी संदीप परशराम राठोड (26) आदि का समावेश है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार और ईव्हेंटो होटल के लगे सिसीटीवी फूटेज के अनुसार टैंकर ने ट्रवल्स की बस को चालक के साइड से घसीटते हुए ले गया। जिससे चालक के पीछे बैठे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को निकालने के लिए इस होटल के पास के लोगों ने बड़े प्रयास किए। इस घटना की शिकायत संदीप राठोड ने वाशिम थाने में की। जिससे टैंकर चालक मृतक फतेहदास बघेल के खिलाफ अपराध दर्ज किया। 

घायलों मेंं अधिकांश मजदूर

पुणे से यवतमाल आ रही इस ट्रवल्स बस में पुणे से अपने घर यवतमाल लौट रहे अधिकांश मजदूर शामिल हैं। इसमें 4 अकोला जिला अस्पताल में तो 3 वाशिम जिला अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। 

 

Created On :   8 April 2022 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story