मुंब्रा से संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, पकड़े गए शेख से पूछताछ में मिली थी जानकारी 

Suspected terrorist arrested from Mumbra, information was received during interrogation of arrested Sheikh
मुंब्रा से संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, पकड़े गए शेख से पूछताछ में मिली थी जानकारी 
ठाणे मुंब्रा से संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, पकड़े गए शेख से पूछताछ में मिली थी जानकारी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र एटीएस ने ठाणे के मुंब्रा इलाके से रिजवान इब्राहिम मोमिन नाम के एक और संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए धारावी के जान मोहम्मद शेख से मिली जानकारी के आधार पर महाराष्ट्र एटीएस ने पहले जोगेश्वरी इलाके से जाकिर हुसैन शेख को और फिर रिजवान को दबोचा। एटीएस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी विदेश में बैठे एंथोनी उर्फ अनवर उर्फ अनस के इशारे पर मुंबई को दहलाने की तैयारी कर रहे थे। एटीएस ने मामले में अवैध गतिविधि प्रतिबंधक कानून (यूएपीए) की धारा 18 के तहत एफआईआर दर्ज की है। एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि जाकिर ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह विदेश में बैठे शख्स के इशारे पर काम कर रहा था। उससे पूछताछ के आधार पर एटीएस रिजवान के मुंब्रा स्थित किराए के घर में पहुंची तो उसे वहां आपत्तिजनक दस्तावेज मिले। जाकिर ने बताया कि उसने जो फोन इस्तेमाल किया था उसे रिजवान को ठिकाने लगाने के लिए दिया था। पूछताछ में रिजवान ने बताया कि उसने फोन टुकड़े-टुकड़े करके घर के पास मौजूद नाले में फेंक दिया। रविवार को एटीएस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद नाले से फोन के तीन टुकड़े बरामद कर लिए हैं। इस मामले में एटीएस उन सभी लोगों से पूछताछ कर रही है जो संदिग्ध आरोपियों के संपर्क में थे। 

सूत्रों के मुताबिक ऐसे डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। जांच एजेंसी आरोपियों के परिवार वालों के जरिए भी जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है। धारावी के संदिग्ध आरोपी जान की गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने अपनी नाकामी के आरोपों को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि आरोपियों ने किसी वारदात को अंजाम देने के लिए कोई रेकी नहीं की थी और उनके पास से कोई हथियार नहीं बरामद हुआ था। लेकिन अब मुंबई से पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मुंबई लोकल ट्रेनों समेत कई ठिकानों की रेकी की जा चुकी थी। जहां हमले की तैयारी चल रही थी। इस पूरे मामले के तार दाऊद इब्राहिम गिरोह से जुड़े मिले हैं और दाऊद का भाई अनीस आरोपियों के जरिए वारदात अंजाम देने की कोशिश कर रहा था। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने मुंबई के जान शेख समेत छह संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर पर त्योहारों के दौरान देश में आतंकी हमले की तैयारी कर रहे थे।      

 

Created On :   20 Sept 2021 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story