Mumbai News: ऑपरेशन - गिरफ्तार तीन दलालों से पूछताछ में घुसपैठ और साइबर अपराधों में संलिप्तता उजागर

ऑपरेशन - गिरफ्तार तीन दलालों से पूछताछ में घुसपैठ और साइबर अपराधों में संलिप्तता उजागर
  • मेघालय और मुंबई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सामने आई जानकारी
  • घुसपैठियों के नाम बैंक खाता खोलकर दलाल देते हैं किराए पर
  • एक घुसपैठिए से दलाल वसूलते हैं 25 हजार

Mumbai News, दिवाकर सिंह। बांग्लादेश से मेघालय के रास्ते मुंबई में होने वाली घुसपैठ के तीन मॉड्यूलों का पता चला है। जिसके लिए एक बड़ा गिरोह काम करता है। मेघालय और महाराष्ट्र पुलिस ने संयुक्त ऑपेरशन में मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपेरशन के पहले मेघालय पुलिस ने पहले 25 बांग्लादेशी घुसपैठियों को नोंगपोह इलाके से गिरफ्तार किया था। इन घुसपैठियों से पूछताछ में इसका संबंध मुंबई और नवी मुंबई से जुड़े होने का पता चला। इसके बाद मेघालय और महाराष्ट्र पुलिस ने संयुक्त ऑपेरशन में तीन दलाल शेख मोहम्मद मुजीब, नुसरत ए.काजी और जाबिर यूनुस शेख को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में दलालों ने बताया कि बांग्लादेश से मेघालय के रास्ते मुंबई में गुसपैठियों को दाखिल कराने के लिए दलालों का गिरोह तीन मॉड्यूल का इस्तेमाल करता है। जबकि दलालों द्वारा घुसपैठियों के कागजातों का उपयोग करके खोले गए बैंक खातों को साइबर अपराधियों को किराए पर देने का भी पता चला है।

क्या हैं तीन मॉड्यूल

बांग्लादेश मॉड्यूल: बांग्लादेश मॉड्यूल में शामिल दलाल उन लोगों की पहचान करते हैं, जिन्हें मेघालय के रास्ते मुंबई में घुसपैठ करनी होती थी। बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ के लिए दलाल जमीन, जंगल और नदी का इस्तेमाल करते थे।

बॉर्डर मॉड्यूल: एजेंट की मदद से भारतीय सीमा में दाखिल होने के बाद घुसपैठियों को मेघालय में सुनसान जगहों पर पहुंचाया जाता है। वहां से मेघालय में मौजूद दलाल देश के अन्य शहरों में अपने नेटवर्क के जरिये घुपैठियों को आगे का रास्ता तय करवाते हैं।

रेल मॉड्यूल: इस मॉड्यूल के तहत दलाल बांग्लादेशी घुसपैठियों को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के जरिये मुंबई के कुर्ला टर्मिनस भेजते हैं।

फर्जी कागजात का इंतजाम

बांग्लादेशी घुसपैठियों के शहर में दाखिल होने के बाद यहां पर मौजूद मुजीब फर्जी पते का उपयोग करके जाली दस्तावेज मुहैया कराता था। इसके बाद मुंबई से अहमदाबाद और देश के दूसरे शहरों में मौजूद बिचौलियों की मदद से भेजा जाता है।

Created On :   21 April 2025 9:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story