Mumbai News: बीसीआईएल लोन फ्रॉड - ईडी की मुंबई और फरीदाबाद समेत 17 ठिकानों पर छापेमारी

बीसीआईएल लोन फ्रॉड - ईडी की मुंबई और फरीदाबाद समेत 17 ठिकानों पर छापेमारी
  • ईडी के हाथ अहम सबूत मिलने की जानकारी
  • सीबीआई और एसीबी द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने एक ईसीआईआर दर्ज की

Mumbai News. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसलटेंट्स इंडिया लिमिटेड (बीसीआईएल) लोन फ्रॉड मामले में मुंबई के 7 और फरीदाबाद की 1 जगह समेत कुल 17 ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी 50 करोड़ रुपए का कर्ज देने के मामले में हुई मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है। इस दौरान कई अहम सबूत ईडी के हाथ लगे हैं। सूत्रों के अनुसार ईडी के हाथ बीसीआईएल अधिकारियों द्वारा एसओपी का उल्लंघन करके एक कंपनी को दिए गए 50 करोड़ करोड़ रुपए के कर्ज से जुड़े कई दस्तावेज लगे हैं।

ईडी अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में सीबीआई और एसीबी द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने एक ईसीआईआर दर्ज की है। बीईसीआईएल सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन एक पीएसयू है। सीबीआई के बाद ईडी की जांच में यह पता चला है कि बीईसीआईएल के तत्कालीन सीएमडी और जीएम ने नियमों का पालन न करते हुए टीजीबीएल कंपनी को 50 करोड़ का कर्ज दिया था। आरोप है कि टीजीबीएल और उसके प्रमोटर प्रतीक कनकिया ने 50 करोड़ रुपए की की हेराफेरी की है। इस मामले में पिछले सप्ताह सीबीआई ने सीएमडी और जीएम दोनों को गिरफ्तार किया है। जबकि प्रतीक कनकिया को वह पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

Created On :   23 April 2025 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story